उत्तर प्रदेश: विधायक को अपशब्द कहने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 22, 2021 22:59 IST2021-06-22T22:59:39+5:302021-06-22T22:59:39+5:30

उत्तर प्रदेश: विधायक को अपशब्द कहने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
हापुड़ (उत्तर प्रदेश), 22 जून हापुड़ के सोटावाली निवासी तीन लोगों द्वारा सदर विधायक और मंडी सचिव को अपशब्द कहने का ऑडियो वायरल होने के बाद इस संबंध में एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है।
हापुड़ थाना (देहात) के प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि हाल ही में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कुछ लोग सदर विधायक विजयपाल आढ़ती व मंडी सचिव रंजना करियाना को अपशब्द कहते दिखे।
इस मामले में पुलिस ने गांव काठीखेड़ा निवासी सत्यवीर सिंह की शिकायत पर सोटावाली निवासी ऋषिपाल, मोहल्ला कोठीगेट निवासी प्रवीण व पुष्पेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रवीण व पुष्पेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि ऋषिपाल अभी फरार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।