लाइव न्यूज़ :

Deepotsav 2024: इस बार दीपोत्सव पर राम नगरी में रात बिताएंगे सीएम योगी  

By राजेंद्र कुमार | Updated: October 29, 2024 18:55 IST

करीब 5,000 पुलिसकर्मी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बनाएंगे। इन पुलिसकर्मियों के साथ लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में अयोध्या के 55 घाटों पर 30 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए जाने का विश्व रिकार्ड बनेगा।

Open in App
ठळक मुद्देलाखों दीपों से रोशन अयोध्या नगरी और सरयू के तटों को देखेंगे योगी अयोध्या के 55 घाटों पर 30 लाख से अधिक दीप किए जाएंगे प्रज्ज्वलितअयोध्या के चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मी अयोध्या को बनाएंगे अभेद

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो रहा पहला दीपोत्सव इस बार बेहद खास होगा। समूची रामनगरी के चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। करीब 5,000 पुलिसकर्मी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बनाएंगे। इन पुलिसकर्मियों के साथ लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में अयोध्या के 55 घाटों पर 30 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए जाने का विश्व रिकार्ड बनेगा।

श्रीराम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में दीपावली पर की जाने वाली सजावट भी यादगार होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस आयोजन के साक्षी बनेंगे। वह अयोध्या में रात्रि विश्राम हुए दीपों से रोशन अयोध्या के घाटों और मंदिरों की सजावट को निहारेंगे। मुख्यमंत्री 31 अक्टूबर की सुबह अयोध्या से गोरखपुर जाएँगे। सुबह 10:20 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

अयोध्या के इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम योगी बीते सात वर्षों में यह पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री योगी दीपावली की रात अयोध्या में रहेंगे। इस मौके पर वह अयोध्या में होने वाले विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे। अयोध्या प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, 30 अक्टूबर को दोपहर में हेलीपैड स्थल के पास बने मंच पर भरत मिलाप और श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान व वशिष्ठ मुनि के प्रतिरूपों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। फिर यह सब लोग रामकथा पार्क में स्थित मंच पर बने आसन पर बैठेंगे। 

इसके बाद श्री राम सीता के स्वरूपों की पूजा, आरती व श्री राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक होगा। इस दौरान सीएम योगी भी वहां पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम योगी राम कथा पार्क से सरयू आरती के लिए शाम को रवाना होंगे और नया घाट पर शाम छह से होने वाली सरयू आरती में शामिल होंगे।

सरयू के समीप बनाई गई राम की पैड़ी पर शाम को शुभ मुहूर्त पर दीपोत्सव के दीप प्रज्ज्वलित कर 30 लाख से अधिक दीपों को जलाने का गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा। इस अवसर पर लेजर शो और अतिथियों का संबोधन होगा। यहां होने वाली आतिशबाजी को देखने के बाद सीएम योगी फिर से सरयू घाट स्थित मंच पर पहुंचेंगे।

यहां ग्रीन एवं डिजिटल फायर वर्क्स को देखने की बाद वह राम की पैड़ी से राम कथा पार्क में आयोजित रामलीला को देखेंगे और इसके बाद पर्यटन विभाग के सरयू होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। 31 अक्टूबर की सुबह सीएम योगी भगवान रामलला का दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजन करेंगे।

इसके बाद वह मणिरामदास छावनी में जाकर बड़ा भक्तमाल में संतों से मुलाकात करेंगे और इसके बाद वह कारसेवकपुरम में साधु-संतों के साथ जलपान करने के बाद गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशदिवाली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद