उत्तर प्रदेश: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव; कोच के शीशे टूटे, बाराबंकी में घटना को दिया गया अंजाम
By अंजली चौहान | Published: August 7, 2023 09:22 AM2023-08-07T09:22:01+5:302023-08-07T09:25:09+5:30
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए, जिससे कोच की खिड़की टूट गई।

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो
बाराबंकी: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक बार फिर हमला हुआ है। इस बार उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आरोपियों ने ट्रेन को अपना निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन पर पथराव किया गया जिससे कोच के शीशे टूट गए।
वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी कि बाराबंकी में ट्रेन पर पथराव किया गया। घटना रविवार की है जब बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास पथराव किया गया।
गौरतलब है कि सुबह 9:25 के आस-पास पत्थरबाजों ने पथराव किया जिसके बाद सुबह 10:40 बजे ट्रेन लखनऊ पहुंची।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एस्कॉर्ट टीम ने कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। बाराबंकी की रेलवे पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
रेलवे स्टेशन शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान हादसा
जानकारी के अनुसार, आरपीएफ बाराबंकी के इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि गोरखपुर से चलकर लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन जा रही थी।
सुबह करीब 9 बजे ही वह बाराबंकी जंक्शन रेलवे स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान सूचना मिली की गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत पर पथराव किया गया है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आरएफपी इंस्पेक्टर को घटनास्थल पर कोई उपद्रवी तत्व या गवाह नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर यात्रियों की जान खतरे में डालने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि यह वंदे भारत ट्रेन के साथ दूसरा हादसा है इससे पहले पिछले महीने अयोध्या में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे। इस के अलावा देश के कई राज्यों से वंदे भारत पर पथराव की अलग-अलग खबरे सामने आती रहती है।