उत्तर प्रदेश: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव; कोच के शीशे टूटे, बाराबंकी में घटना को दिया गया अंजाम

By अंजली चौहान | Published: August 7, 2023 09:22 AM2023-08-07T09:22:01+5:302023-08-07T09:25:09+5:30

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए, जिससे कोच की खिड़की टूट गई।

Uttar Pradesh Stones pelted at Vande Bharat train The glasses of the coach were broken the incident was carried out in Barabanki | उत्तर प्रदेश: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव; कोच के शीशे टूटे, बाराबंकी में घटना को दिया गया अंजाम

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsवंदे भारत ट्रेन पर किया गया पथराव बाराबंकी में की गई पत्थरबाजी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

बाराबंकी: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक बार फिर हमला हुआ है। इस बार उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आरोपियों ने ट्रेन को अपना निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन पर पथराव किया गया जिससे कोच के शीशे टूट गए।

वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी कि बाराबंकी में ट्रेन पर पथराव किया गया। घटना रविवार की है जब बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास पथराव किया गया। 

गौरतलब है कि सुबह 9:25 के आस-पास पत्थरबाजों ने पथराव किया जिसके बाद सुबह 10:40 बजे ट्रेन लखनऊ पहुंची। 

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एस्कॉर्ट टीम ने कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। बाराबंकी की रेलवे पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। 

रेलवे स्टेशन शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान हादसा 

जानकारी के अनुसार, आरपीएफ बाराबंकी के इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि गोरखपुर से चलकर लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन जा रही थी।

सुबह करीब 9 बजे ही वह बाराबंकी जंक्शन रेलवे स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान सूचना मिली की गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत पर पथराव किया गया है। 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आरएफपी इंस्पेक्टर को घटनास्थल पर कोई उपद्रवी तत्व या गवाह नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर यात्रियों की जान खतरे में डालने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

बता दें कि यह वंदे भारत ट्रेन के साथ दूसरा हादसा है इससे पहले पिछले महीने अयोध्या में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे। इस के अलावा देश के कई राज्यों से वंदे भारत पर पथराव की अलग-अलग खबरे सामने आती रहती है।

Web Title: Uttar Pradesh Stones pelted at Vande Bharat train The glasses of the coach were broken the incident was carried out in Barabanki

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे