उत्तर प्रदेश के देवरिया में भीषण सड़क हादसा, तिलक से लौट रही जीप की बस से टक्कर; 6 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

By भाषा | Published: April 19, 2022 08:45 AM2022-04-19T08:45:07+5:302022-04-19T08:50:56+5:30

यूपी के देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में एक बस और जीप के बीच टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब जीप पर सवार लोग तिलक कार्यक्रम से लौट रहे थे।

Uttar Pradesh Six people killed, more than 12 injured in a horrific road accident in Deoria | उत्तर प्रदेश के देवरिया में भीषण सड़क हादसा, तिलक से लौट रही जीप की बस से टक्कर; 6 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

देवरिया में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र की घटना, जीप और बस में आमने-सामने हुई टक्कर।कुशीनगर जिले के कोहड़ा गांव के निवासी तिलक कार्यक्रम के बाद जीप से घर लौट रहे थे, तभी हुआ हादसा।बस गोरखपुर से रुद्रपुर जा रही थी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर जताया दुख।

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में एक बस और जीप के बीच आमने- सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग पर गौरी बाजार थानाक्षेत्र में इंदूपुर गांव के पास सोमवार रात लगभग साढ़े 10 बजे एक बस एवं जीप के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। योगी ने ट्वीट कर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए।

तिलक से लौटने के दौरान हुआ हादसा

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने बताया कि कुशीनगर जिले के कोहड़ा गांव के निवासी, विवाह पूर्व होने वाले तिलक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात में रुद्रपुर के रैश्री गांव से वापस जा रहे थे, तभी उनकी जीप और बस के बीच टक्कर हो गई। बस गोरखपुर से रुद्रपुर जा रही थी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में रामप्रकाश सिंह, वशिष्ठ सिंह, जोखन सिंह, अंकुर पांडेय और रामानंद मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक मृतक की देर रात तक पहचान नहीं हो सकी थी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छह लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने देर रात जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल पूछा। जिलाधिकारी ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों एवं घायलों को शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

Web Title: Uttar Pradesh Six people killed, more than 12 injured in a horrific road accident in Deoria

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे