चंडीगढ़ : बांदा (उत्तर प्रदेश), छह अप्रैल उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजाब के रूपनगर जिले की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को मंगलवार को अपनी हिरासत में ले लिया और एक काफिले में रूपनगर जेल से करीब 900 किलोमीटर दूर बांदा की एक जेल के लिए रवाना हो गयी।
गैंगस्टर से नेता बने अंसारी को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में स्थानांतरित किया जाएगा जिसे पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में मऊ से बसपा विधायक अंसारी को उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बांदा जेल ले जाया जा रहा है। भाजपा नीत उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया था कि वह अंसारी का ‘बचाव’ कर रही है।
इस बीच अंसारी के परिवार ने विधायक को राज्य में लाए जाने के दौरान और उसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की।
रूपनगर जेल में अंसारी की हिरासत उप्र पुलिस टीम को सौंपने से पहले मंगलवार को औपचारिकताएं पूरी करने में करीब दो घंटे लग गए।
इलाहाबाद जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस का काफिला शाम करीब छह बजे बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से राज्य में प्रवेश कर गया।
रूपनगर के एक जेल अधिकारी ने कहा कि अंसारी को जेल से एक एम्बुलेंस में ले जाया गया और चिकित्सकीय जांच भी करायी गयी।
उत्तर प्रदेश पुलिस के सात वाहनों का काफिला दोपहर 2:08 बजे जेल परिसर से बाहर निकल गया। काफिला में एक एम्बुलेंस और एक दंगा-रोधी वाहन वज्र शामिल हैं। ये वाहन दूसरे गेट से निकल गए, जबकि अधिकतर मीडियाकर्मी मुख्य गेट के बाहर इंतजार करते रहे।
पंजाब पुलिस द्वारा जेल की ओर जाने वाली सड़क पर बैरिकेड के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। काफिले के अंबाला रोड पर जाते ही कुछ मीडिया वाहनों ने उनका पीछा किया।
उत्तर प्रदेश की टीम मंगलवार तड़के 4.30 बजे रूपनगर पुलिस लाइंस पहुंच गयी थी।
अंसारी के खिलाफ राज्य और अन्य स्थानों पर 52 मामले दर्ज हैं और 15 मामलों में सुनवाई हो रही है।
पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) प्रवीण कुमार सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि अंसारी की हिरासत उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दी गयी है।
जेल अधिकारियों ने बताया कि जबरन वसूली के एक मामले में जनवरी 2019 से रूपनगर जेल में बंद अंसारी को एक एंबुलेंस में ले जाया गया।
इससे पहले रूपनगर जेल में बंद अंसारी को वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम दोपहर में करीब 12 बजे एक एंबुलेंस और एक वज्र वाहन के साथ जेल पहुंची।
इस बीच बांदा की जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हालांकि, मुख्तार अंसारी के बुधवार सुबह तक बांदा पहुंचने की संभावना है।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बांदा जेल प्रशासन की मांग पर जेल परिसर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।
बांदा के जेलर प्रमोद तिवारी ने बताया “ मुख्तार अंसारी की जेल में वापसी को लेकर सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए है। जेल के बाहर और भीतर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं। जेल की बैरक संख्या-15 (इसी बैरक में अंसारी को रखा जाना है) में रोशनी, पेयजल व्यवस्था और साफ सफाई पहले की दुरुस्त की जा चुकी है।”
उन्होंने बताया कि बैरक संख्या-15 में अन्य कैदियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है और बैरक के अंदर भी तीन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी।
तिवारी ने बताया कि अब तक खुला रहने वाला जेल परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है और तलाशी के बाद सिर्फ ड्यूटी पर आने वाले जेलकर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।