उत्तर प्रदेश : पुलिस ने युवती का जलता हुआ शव बरामद किया

By भाषा | Updated: March 11, 2021 15:44 IST2021-03-11T15:44:48+5:302021-03-11T15:44:48+5:30

Uttar Pradesh: Police recovered the burning body of the woman | उत्तर प्रदेश : पुलिस ने युवती का जलता हुआ शव बरामद किया

उत्तर प्रदेश : पुलिस ने युवती का जलता हुआ शव बरामद किया

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 11 मार्च जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुरादीपुर-बिंदकी सड़क मार्ग के किनारे झाड़ियों से पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह एक अज्ञात युवती का जलता हुआ शव बरामद किया।

कल्याणपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) केशव वर्मा ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर करीब छह बजे मुरादीपुर चौराहा से कुछ दूरी पर बिंदकी सड़क मार्ग के किनारे झाड़ियों के बीच में करीब 24-25 साल की एक अज्ञात युवती का जलता हुआ शव बरामद किया गया है। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई।

उन्होंने बताया, प्रथमदृष्टया लग रहा है कि युवती की हत्या करके उसके शव को यहां लाकर शव को जलाया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आस-पास के थानों से लापता महिलाओं की सूची मांगी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Police recovered the burning body of the woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे