उत्तर प्रदेश : दो पक्षों में मारपीट में एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: August 2, 2021 21:39 IST2021-08-02T21:39:56+5:302021-08-02T21:39:56+5:30

उत्तर प्रदेश : दो पक्षों में मारपीट में एक व्यक्ति की मौत
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), दो अगस्त जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लुधौरा गांव में सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
हुसेनगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रणवीर सिंह ने बताया कि लुधौरा गांव में सोमवार को पुरानी रंजिश के चलते राजकरन (46) और धुन्ना (45) के बीच मारपीट हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना में घायल दो लोगों में से धुन्ना की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल राजकरन का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।