लाइव न्यूज़ :

देर रात पुलिस ने शायर मुनव्वर राना के घर की ली तलाशी, बेटी ने कहा- पुलिस हमसे बदला ले रही है

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 2, 2021 10:41 IST

देर रात पुलिस ने मुनव्वर राना के घर की तलाशी ली और घरवालों के सवालों का जवाब देने से भी इंकार कर दिया । परिवार का आरोप है कि पुलिस ने तलाशी से संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं दिखाए ।

Open in App
ठळक मुद्देशायर मुनव्वर राना के घर देर रात पुलिस ने ली तलाशी मुनव्वर की बेटी फौजिया ने कहा कि प्रशासन हमेशा बदला ले रहा है मुनव्वर राना ने अपने बयान में कहा कि पुलिस ने न मीडिया को आने दिया और न वकील को

लखनऊ : लखनऊ के मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर की देर रात पुलिस ने तलाशी ली। अचानक से पुलिस के आने पर घरवाले हैरान रह गए और कई तरह के सवाल भी पूछे गए।

परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया और घर की तलाशी लेते रहे। वहीं मुनव्वर राना की बेटी और कांग्रेस नेता फौजिया राना ने प्रशासन पर बदले की कार्यवाही करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बेवजह मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है और बिना बात के घर की तलाशी ली जा रही है । 

मेरे पिता को परेशान किया जा रहा है- फौजिया 

एक वीडियो जारी कर फौजिया ने लोगों से मदद की अपील है। इस वीडियो में वह कह रही है कि मेरे परिवार को बेवजह परेशान किया जा रहा है। प्रशासन हम से बदला ले रहा है। पुलिस बिना सर्च वारंट के मेरे घर की तलाशी लेने पहुंच गई। पुलिस ने घर में बनी लाइब्रेरी की तलाशी ली और मेरे पिता मुनव्वर राना को घर के बाहर बैठा दिया। उन्होंने कहा कि मेरी मां पर्दानशीं खातून हैं और अचानक घर में इतने जवान घुस आए। उन्होंने यह भी दावा किया है कि पुलिस द्वारा फौजिया की 16 साल की बेटी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। इस बारे में उन्होंने कहा कि मेरी बेटी के कई फोटोज और अन्य निजी चीजें भी मोबाइल में थी। पुलिस ऐसे किसी का मोबाइल कैसे ले सकती है ।

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

देर रात हुई पुलिस की तलाशी को लेकर मुनव्वर राना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह पुलिस की गुंडागर्दी है। राना ने कहा कि पुलिस ने मुझसे कहा कि आप हटिए यहां से, आप से कुछ भी लेना देना नहीं है। मैंने कहा कि मैं उसका बाप हूं, मेरी यही गलती है कि मैंने उसे पैदा किया है। ऐसे कैसे हट जाऊं, मैंने पुलिस से पूछा कि आपके पास कोई सर्च वारेंट है तो बताइए। उन्होंने कुछ नहीं कहा और घर में गुंडागर्दी करते हुए इधर-उधर जाने लगे। रास्ता रोक दिया, ना मीडिया को आने दिया, ना वकीलों को आने दिया। यह सरासर गुंडागर्दी है। 

आधी रात तलाशी का कारण स्पष्ट नहीं

आगे उन्होंने कहा कि यह तो बिकरू कांड है। मुझे पुलिस में से कोई मार भी देता और न भी मारता तो मेरे हालात ऐसे हैं कि मैं मर जाता लेकिन अगर मैं मरता तो सब पुलिस वाले दोषी होते। दिखाने के लिए पुलिस के साथ एक महिला पुलिस थी जो हर कमरे में गई। मेरी बेटी जो बिहार से आई है उसकी बेटी का मोबाइल भी ले लिया गया। आधी रात को ली गई इस तलाशी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस की ओर से इस तलाशी को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है, लेकिन कुछ दिन पहले मुनव्वर राना के बेटे की गाड़ी पर फायरिंग की घटना हुई थी। मुनव्वर राना की बेटे तबरेज राना पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी । यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हो गई थी । 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशलखनऊविवाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला