उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री पंडित सुनील भराला ने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के पास अपार शक्ति है। गुरुवार को अयोध्या राम मंदिर पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'भगवान राम का मंदिर सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में ही बनेगा। वो अपने हाथों से मंदिर बनाएंगे। उनके पास अपार शक्ति है।' पंडित सुनील भराला उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हैं। गौरतलब है कि अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में गुरुवार को 15वें दिन सुनवाई चल रही है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय पीठ के समक्ष दलीलें आरंभ कीं। न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर भी इस पीठ में शामिल हैं।
एक हिंदू संस्था ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय के समक्ष दावा किया कि मुगल बादशाह बाबर न तो अयोध्या गया था और और न ही विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल पर 1528 में मस्जिद बनाने के लिए मंदिर को ध्वस्त करने का आदेश दिया था।
एक मुस्लिम पार्टी द्वारा दायर मुकदमे में प्रतिवादी अखिल भारतीय श्री राम जन्म भूमि पुनरुद्धार समिति ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के समक्ष बाबरनामा, हुमायूंनामा, अकबरनामा और तुजुक-ए-जहांगीरी जैसी ऐतिहासिक पुस्तकों का उल्लेख किया।