हर ओर कैश ही कैश|! कानपुर में इत्र कारोबारी के घर छापा, बरामद हुए 150 करोड़ रुपये से अधिक नकद, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: December 24, 2021 17:24 IST2021-12-24T17:08:31+5:302021-12-24T17:24:18+5:30

कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के घर छामेपारी के बाद हैरान करने वाले दृश्य सामने आए हैं। कारोबारी के घर गुरुवार को छापा मारा गया था और 24 घंटे से भी अधिक समय में 150 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए हैं।

Uttar Pradesh Kanpur Businessman home raid more than 150 Crore cash recovered | हर ओर कैश ही कैश|! कानपुर में इत्र कारोबारी के घर छापा, बरामद हुए 150 करोड़ रुपये से अधिक नकद, देखें वीडियो

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी

Highlightsकानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी में 150 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद।गुरुवार को शुरू हुई कार्रवाई शुक्रवार भी जारी रही और एसबीआई के अधिकारियों की मदद से नोट गिने जा रहे हैं। पीयूष जैन दरअसल अखिलेश यादव के भी करीबी माने जाते हैं और समाजवादी इत्र लॉन्च किया था।

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी में 150 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद किया गया है। ये छापेमारी गुरुवार को की गई थी और 24 घंटे बाद शुक्रवार को भी ये जारी रहा। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क (सीबीआईसी) के चेयरमैन विवेक जौहरी ने यह जानकारी दी।

विवेक जौहरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि सीबीआईसी के इतिहास में ये सबसे बड़ी बरामदगी है। इस बीच कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें घर में दो बड़े अलमारी में नोटों के बंडल नजर आ रहे हैं। ये बंडल पेपर में लपेटकर रखे गए थे और उस पर पीले रंग की टेप चिपकाई गई थी।

बता दें कि पीयूष जैन अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं और उन्होंने ही पिछले दिनों समाजवादी इत्र लॉन्च किया था।

यूपी, गुजरात और मुंबई में छापेमारी

जीएसटी इंटेलिजेंस ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश, गुजरात और मुंबई में त्रिमूर्ति फ्रैगेंस की फैक्ट्री और गोदामों में छापेमारी की थी। यह कंपनी यूपी के कानपुर में शिखर पान मसाला और अन्य सुगंधित तंबाकू उत्पाद बनाती है। इसके अलावा कानपुर में एक ट्रांसपोर्टर- मेसर्स गणपति रोड कैरियर्स के स्वामित्व वाले कार्यालयों और गोदामों पर भी छापे मारे गए। इसके बाद कार्रवाई पीयूष जैन के परिसर की ओर स्थानांतरित हो गई।

जीएसटी विभाग ने बयान में कहा, 'खुफिया इनपुट के आधार पर ओडोकेम इंडस्ट्रीज के भागीदारों के आवासीय परिसरों की भी तलाशी ली गई, जो परफ्यूमरी कंपाउंड की सप्लाई करते हैं।'

बयान में कहा गया, 'आवासीय परिसरों में तलाशी के दौरान कागज में लिपटी भारी मात्रा में नकदी मिली है। भारतीय स्टेट बैंक (कानपुर) के अधिकारियों की मदद से नकदी की गिनती की जा रही जो 24 दिसंबर की शाम तक जारी रह सकता है।'

Web Title: Uttar Pradesh Kanpur Businessman home raid more than 150 Crore cash recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे