लाइव न्यूज़ :

Uttar Pradesh: जैसे उपचुनाव में जीत हासिल की है, वैसे ही वर्ष 2027 में भी जीतेंगे, बोले सीएम योगी

By रुस्तम राणा | Updated: November 29, 2024 18:17 IST

भाजपा मुख्यालय में आयोजित विधायकों के अभिनंदन समारोह में जीत हासिल करने वाले विधायकों को सीएम योगी ने विस्तार से यह बताया उनकी जीत कैसे पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास और पार्टी की पुख्ता रणनीति के चलते हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली पार्टी विधायकों से शुक्रवार को मिलेसीएम योगी ने हाल ही में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले विधायकों को से बातचीत कीउन्होंने बताया कि अब उन्हें कैसे जनता का दिल जीतने के लिए उनकी समस्याओं का निदान करना होगा

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली पार्टी विधायकों से शुक्रवार को मिले। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में आयोजित विधायकों के अभिनंदन समारोह में जीत हासिल करने वाले विधायकों को सीएम योगी ने विस्तार से यह बताया उनकी जीत कैसे पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास और पार्टी की पुख्ता रणनीति के चलते हुई है और अब उन्हें कैसे जनता का दिल जीतने के लिए उनकी समस्याओं का निदान करना होगा।

यह सब बताते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला और दावा किया कि उपचुनाव में भाजपा गठबंधन को मिली जीत से विपक्षी दल भयभीत हो गए हैं। अब बस वह आरोप ही लगा सकते हैं। यह कहते हुए सीएम योगी ने दावा किया कि जिस तरफ से हमने उपचुनाव में जीत हासिल ही है, उसी तरह वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल करेंगे।

उपचुनाव की जीत विपक्ष में डर पैदा करेगी :  योगी 

पार्टी मुख्यालय में आयोजित विधायकों के अभिनंदन समारोह में सीएम योगी बेहद खुश दिखाई दिए। इस दौरान उनके दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी उनके साथ थे। इन दोनों की मौजूदगी में सीएम योगी ने उपचुनावों में मिली जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया और कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा, मार्गदर्शन और नेतृत्व में एनडीए ने हरियाणा में हैट्रिक लगाई। फिर महाराष्ट्र में जीत हासिल किया और यूपी में नौ में से सात सीट पर जीत हासिल की। 

उपचुनाव में लोग जो लोग भाजपा गठबंधन की जीत पर सवाल खड़े कर रहे थे, हमने उन्हे करार जवाब दिया है। उपचुनाव में भाजपा गठबंधन ने ना केवल जीत हासिल की बल्कि पहले से अपनी स्थिति और मजबूत की। कुंदरकी में 1.45 लाख वोटों से रिकॉर्ड तोड़ जीत इसका उदाहरण है। सीएम योगी ने नौ में से सात सीटों पर मिली जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के मजबूत प्रयास का नतीजा बताया और अख कि यह जीत विपक्ष के मन में डर उत्पन्न करेगी।

वहीं हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। यह सब करने पर ही हमें वर्ष 2027 में बड़ी सफलता हासिल होगी। यह दावा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमें अपनी सफलता से प्रेरणा और असफलता से सबक लेकर आगे बढ़ना है। यदि हम इसी सामूहिक भावना से कार्य करते रहे, तो 2027 में प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा। 

इस अभिनंदन समारोह में मीरापुर सीट पर जीत हासिल करने वाले मिथिलेश पाल, कुंदरकी सीट से जीते भाजपा विधायक रामवीर सिंह, फूलपुर सीट से जीते दीपक पटेल, खैर सीट से जीते सुरेंद्र दिलेर, गाजियाबाद सीट से जीते से संजीव शर्मा, कटेहरी सीट से जीते धर्मराज निषाद और मझवां सीट से जीती सुचिस्मिता मौर्य शामिल हुई।

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद