उत्तर प्रदेश: राज्यपाल ने कोरोना काल के दौरान प्रदेश सरकार के कार्यो की सराहना की

By भाषा | Published: February 18, 2021 12:14 PM2021-02-18T12:14:01+5:302021-02-18T12:14:01+5:30

Uttar Pradesh: Governor appreciated the works of the state government during the Corona period | उत्तर प्रदेश: राज्यपाल ने कोरोना काल के दौरान प्रदेश सरकार के कार्यो की सराहना की

उत्तर प्रदेश: राज्यपाल ने कोरोना काल के दौरान प्रदेश सरकार के कार्यो की सराहना की

लखनऊ, 18 फरवरी विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत के पहले दिन, बृहस्पतिवार को सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुये राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की।

विपक्षी सदस्यों के शोरशराबे के बीच शुरू हुये अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा, ‘‘कोरोना काल में जिस तरह से प्रदेश सरकार ने कार्य किये उसकी सराहना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। प्रदेश में अब 125 सरकारी और 104 निजी प्रयोगशालायें है जहां कोरोना वायरस की जांच की जा रही है। प्रदेश में करीब दो लाख कोरोना जांच प्रतिदिन की जा रही है। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का काम भी बहुत तेजी से हो रहा है।’’

राज्यपाल ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना योध्दाओं को श्रद्धांजलि भी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना काल के दौरान प्रदेश सरकार ने दूसरे प्रदेशों के श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने का काम तो किया ही साथ ही कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से सकुशल उनके घर पहुंचाया।’’

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रदेश में कोई भी चीनी मिल बंद नहीं हुई।

राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और माफियाओं की संपत्ति को जब्त किया। उन्होंने कहा कि अब तक एक हजार से अधिक माफिया को जेल भेजा गया तथा अनेक ने अदालत में आत्मसर्मपण किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Governor appreciated the works of the state government during the Corona period

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे