उत्तर प्रदेश सरकार ने कासगंज के सोरों को तीर्थ स्थल घोषित किया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 18:41 IST2021-10-28T18:41:28+5:302021-10-28T18:41:28+5:30

Uttar Pradesh government declared Soron of Kasganj as pilgrimage site | उत्तर प्रदेश सरकार ने कासगंज के सोरों को तीर्थ स्थल घोषित किया

उत्तर प्रदेश सरकार ने कासगंज के सोरों को तीर्थ स्थल घोषित किया

लखनऊ, 28 अक्टूबर उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को कासगंज जिले में स्थित सूकर क्षेत्र सोरों को तीर्थ स्थल घोषित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

ट्वीट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए जनपद कासगंज स्थित सूकर क्षेत्र, सोरों को तीर्थ स्थल के रूप में घोषित करने का निर्णय किया है।

इस ट्वीट में एक तस्‍वीर भी संलग्‍न की गई है जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से तीर्थ की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित किया जा सकेगा तथा विकास के साथ साथ स्‍थानीय निवासियों को रोजगार के नये साधन भी उपलब्ध होंगे।

राज्‍य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक ब्रज क्षेत्र स्थित सूकर क्षेत्र, सोरों, जनपद कासगंज भारत का आदि तीर्थ है और विभिन्न पुराणों में सोरों सूकर क्षेत्र का महत्व बताया गया है।

प्रवक्ता के अनुसार माना जाता है कि सोरों सूकर क्षेत्र में भगवान विष्णु के तीसरे अवतार के रूमें श्री बराह भगवान की निर्वाण स्थली है और सोरों सूकर क्षेत्र के अंतर्गत जो कुंड (हरिपदी गंगा) है, यह वही स्थान है, जहां भगवान बराह ने स्वर्गारोहण किया था। तभी से इस कुंड में मृत्यु के पश्चात अस्थियों का विसर्जन किया जाता है। सोरों सूकर क्षेत्र को मोक्ष प्रदान करने वाले तीर्थ के रूप में माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh government declared Soron of Kasganj as pilgrimage site

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे