उत्तर प्रदेशः नववर्ष पर वृन्दावन में चारपहिया वाहनों का नहीं होगा प्रवेश, शनिवार से रोक

By भाषा | Published: December 28, 2018 11:31 PM2018-12-28T23:31:45+5:302018-12-28T23:31:45+5:30

‘‘श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी पार्किंग स्थलों से ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा सवारियों को ठा. बांकेबिहारी मंदिर सहित अन्य मंदिरों तक पहुंचाएंगे।’’

Uttar Pradesh: Four-wheeler vehicles will not enter Vrindavan on New Year, bar on Saturday | उत्तर प्रदेशः नववर्ष पर वृन्दावन में चारपहिया वाहनों का नहीं होगा प्रवेश, शनिवार से रोक

उत्तर प्रदेशः नववर्ष पर वृन्दावन में चारपहिया वाहनों का नहीं होगा प्रवेश, शनिवार से रोक

मथुरा, 28 दिसम्बरः उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में नये साल की शुरुआत ईश्वर की आराधना के साथ करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष तौर पर वृन्दावन की यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए शनिवार से चारपहिया एवं उससे बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोन लगा दी है जो बुधवार की सुबह तक लागू रहेगी। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया, ‘‘चूंकि इन दिनों में सप्ताहांत, वर्ष का अंत एवं वर्षांत नववर्ष आदि ऐेसे संयोग बन रहे हैं जिन पर लोग देशाटन, तीर्थाटन आदि के इरादे से वृन्दावन एवं मथुरा के अन्य तीर्थस्थलों पर भ्रमण के लिए बहुत बड़ी तादाद में आते हैं। इसलिए ऐसे में उनकी सुरक्षा एवं संरक्षा के इरादे से यातायात को सुचारू बनाए रखना भी पुलिस की प्राथमिकताओं में आता है।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘इसलिए खासतौर पर वृन्दावन में कार एवं अन्य सभी बड़े वाहनों के प्रवेश पर चार दिन तक पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। जो शनिवार की सुबह से मंगलवार की सुबह तक लागू रहेगी। इस बीच शहर में प्रवेश की अनावश्यक चेष्टा करने वालों को रोकने के लिए 21 स्थानों पर बैरियर लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।’’ 

एसएसपी ने बताया, ‘‘दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से आने वाले वाहनों को छटीकरा मार्ग पर स्थित रुक्मिणी विहार पार्किंग पर रोका जाएगा। वहीं जैंत वाले नये रोड से आने वाले वाहनों को छह शिखर मंदिर के समीप और गांव सुनरख मोड़ पर ही रोक दिया जाएगा।’’ 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, मथुरा की ओर से जाने वाले बड़े और चार पहिया वाहन पागल बाबा के समीप संयुक्त चिकित्सालय के सामने पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे, जबकि यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर से आने वाले बड़े वाहन नवीन मंडी समिति के निकट बनी पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। 

उन्होंने बताया, ‘‘श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी पार्किंग स्थलों से ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा सवारियों को ठा. बांकेबिहारी मंदिर सहित अन्य मंदिरों तक पहुंचाएंगे।’’

Web Title: Uttar Pradesh: Four-wheeler vehicles will not enter Vrindavan on New Year, bar on Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे