उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर के एक गांव में तालाब में मिला किसान का शव
By भाषा | Updated: October 2, 2021 21:07 IST2021-10-02T21:07:10+5:302021-10-02T21:07:10+5:30

उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर के एक गांव में तालाब में मिला किसान का शव
मुजफ्फरनगर, दो अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में शनिवार को 55 वर्षीय एक किसान तालाब में मृत पाया गया। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को खेतों में काम करने गया था लेकिन वापस नहीं आया। पुरकाजी थाना क्षेत्र के माडला गांव के तालाब में स्थानीय लोगों को किसान धीर सिंह का शव मिला।
मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।