लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी वीआईपी स्टेट गेस्ट हाउस खोलने का सिलसिला रहेगा जारी, राम की नगरी अयोध्या और तीर्थराज प्रयाग में बनेगा अतिविशिष्ट राज्य अतिथि गृह

By राजेंद्र कुमार | Updated: June 21, 2024 20:16 IST

शुक्रवार को उच्चाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों अतिथि गृहों के निर्माण स्थल, ले-आउट, सुविधाओं और साज-सज्जा आदि के संबंध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। इस तरह के अतिविशिष्ट राज्य अतिथि गृह मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और उत्तराखंड में यूपी सरकार ने बनवाए हैं. जिनमे प्रदेश के अतिविशिष्ट जन इन राज्यों में जाने पर रुकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई, कोलकाता, दिल्ली और उत्तराखंड में है यूपी सरकार के वीआईपी गेस्ट हाउसअयोध्या में सरयू के किनारे और प्रयागराज में महर्षि दयानंद मार्ग पर बनेगा गेस्ट हाउस गेस्ट हाउस में कॉन्फ्रेंस हॉल, डायनिंग हॉल, कैंटीन आदि की उपलब्धता होगी

लखनऊ: अयोध्या में भगवान राम का भव्य राममंदिर बनने के बाद से अयोध्या में देश और विदेश से श्रद्धालुओं का संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिसके चलते अयोध्या में बड़े होटल और रेस्टोरेट खोलने के लिए बड़े निवेशक आगे आए हैं। यह सब देखते हुए सीएम योगी ने अयोध्या और कुंभ नगरी प्रयागराज में अतिविशिष्ट राज्य अतिथि गृह (वीआईपी स्टेट गेस्ट हाउस) खोलने का फैसला किया है। 

शुक्रवार को उच्चाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों अतिथि गृहों के निर्माण स्थल, ले-आउट, सुविधाओं और साज-सज्जा आदि के संबंध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। इस तरह के अतिविशिष्ट राज्य अतिथि गृह मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और उत्तराखंड में यूपी सरकार ने बनवाए हैं. जिनमे प्रदेश के अतिविशिष्ट जन इन राज्यों में जाने पर रुकते हैं।

अयोध्या और प्रयागराज में यहां बनेगा गेस्ट हाउस :

शुक्रवार को राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मुख्यमंत्री की इस बैठक में अयोध्या और प्रयागराज में अतिविशिष्ट राज्य अतिथि गृह खोलने को लेकर अंतिम फैसला ले लिया गया। इसकी स्थापना में कितनी धनराशि खर्च होगी? इसका आकलन अभी नहीं किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर स्थापना के बाद अयोध्या में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, सहित देश-दुनिया से अनेक विशिष्ट-अति विशिष्ट अतिथियों का आगमन हो रहा है। इनके प्रवास के लिए सुरक्षा एवं सुविधा के उत्कृष्ट मानकों से युक्त कोई सरकारी आवास अभी अयोध्या में नहीं हैं। वहां बना सर्किट हाउस पुराना है और वह सुरक्षा के दृष्टिकोण से राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के लिए ठीक नहीं है। 

इस कारण से सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या और प्रयागराज में एक-एक वीआईपी गेस्ट हाउस के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। सीएम योगी का कहना है कि इन दोनों जिलों में गणमान्य जनों के बेहतर आतिथ्य के लिए एक सर्वसुविधायुक्त अतिथि गृह बनाया जाना आवश्यक है। सीएम के इस निर्देश के बाद इसके लिए प्रक्रिया यथाशीघ्र प्रारंभ की गई। बताया जा रहा शुक्रवार को इस संबंध में हुई बैठक में सीएम योगी ने अयोध्या में सरयू नदी के किनारे पर्यटन विभाग की भूमि पर अतिथि गृह बनाने का सुझाव दिया है। सरयू के किनारे पर्यटन विभाग की करीब साढ़े तीन एकड़ की भूमि है, जिस अतिथि गृह बनाया जा सकता है।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि इस अतिथि गृह के भवन की वास्तुकला में वैष्णव परंपरा की झलक होनी चाहिए और  भवन की ऊंचाई तय करते समय इसका ध्यान रखें कि किसी भी दशा में यह श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से ऊंचा न हो। इसी प्रकार कुंभ नगरी प्रयागराज में महर्षि दयानंद मार्ग पर लगभग 10,300 वर्ग मीटर एरिया में अतिथि गृह बनाने पर सहमति हुई है। इस गेस्ट हाउस में कॉन्फ्रेंस हॉल, डायनिंग हॉल, कैंटीन आदि की उपलब्धता होगी। 

इन दोनों गेस्ट हाउस में अति विशिष्ट अतिथियों को आगमन को ध्यान में रखते हुए पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के साथ अतिथि गृहों में ओडीओपी ब्लॉक भी बनाए जाएंगे, ताकि आगंतुक गण प्रदेश की विविधतापूर्ण शिल्पकला से परिचय कर सकें।

टॅग्स :योगी आदित्यनाथअयोध्याप्रयागराजउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू