लाइव न्यूज़ :

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गिनाए साढ़े चार वर्ष के काम, 1800 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी संपत्ति जब्त, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 19, 2021 13:31 IST

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को अपनी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियों की चर्चा करते हुए दावा किया कि प्रदेश सरकार के सुरक्षा और सुशासन मॉडल को दुनिया भर में सराहा जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देपिछले 4.5 साल में हमने 42 लाख गरीबों को घर दिया है।उत्तर प्रदेश के लोगों को डीबीटी के माध्यम से 5 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।कोरोना प्रबंधन के लिए सरकार के प्रयासों को दुनिया भर में सराहा जा रहा है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि राज्य में उनकी सरकार के साढ़े चार साल एक "यादगार" कार्यकाल रहा, जो सुशासन के लिए समर्पित था। सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने माफिया की जड़ पर प्रहार किया है और एक सुरक्षित मार्ग प्रशस्त किया है। कांग्रेस और सपा ने सरकार पर हमला किया। 

 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने अपराधियों और माफियाओं से उनकी जाति, स्थान और धर्म की परवाह किए बिना कानून के ढांचे के तहत सख्ती से निपटा है। 1800 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी संपत्ति जब्त की गई और अपराधियों के अवैध अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया गया।

हमने अपराधियों को जेल में डाल दिया, उनकी संपत्तियों को जब्त कर लिया और पिछले साढ़े चार वर्षों में उत्तर प्रदेश में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। हमारी प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा थी और हमने एंटी रोमियो दस्ते, गुलाबी बूथ स्थापित किए। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने जहां अपने लिए घर बनाए, वहीं उनकी सरकार ने गरीबों के लिए घर बनाए। हम राज्य प्रशासन में स्थिरता की भावना रखते हैं, पिछली सरकार के विपरीत जिसने तबादलों को एक उद्योग में बदल दिया था। हमने अधिकारियों को बेहतर काम करने और जनता के प्रति अधिक प्रतिक्रियाशील होने के लिए प्रोत्साहित किया।

योगी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 350 सीटें जीतकर भारी बहुमत से फ‍िर सरकार बनाएगी। अपनी सरकार के साढ़े चार वर्षों की उपलब्धियों को गिनाते हुए योगी ने कहा कि 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश ने सुरक्षा और सुशासन के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से देश और दुनिया की धारणा को बदला है।

पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि ''यह वही उत्तर प्रदेश है जहां पेशेवर माफिया सत्ता के संरक्षण में अराजकता और भय फैलाते थे। दंगा प्रदेश की प्रवृत्ति बन गई थी और 2012 से 2017 के बीच बीच हर तीसरे दिन औसतन एक बड़ा दंगा होता था लेकिन साढ़े चार वर्षों में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ।''

योगी ने कहा, '' उत्तर प्रदेश ने कारोबार में सुगमता में लंबी छलांग लगाई है और जो उत्तर प्रदेश 2016 में 14वें स्थान पर था वही प्रदेश आज दूसरे स्थान पर है।'' साथ ही कहा कि 2016 में उत्तर प्रदेश देश की छठी अर्थव्यवस्था था लेकिन आज यह देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बन गया है।

मुख्यमंत्री ने आस्‍था और धार्मिक स्थलों के विकास, राज्‍य में निवेश, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी अपनी उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि जिस उत्‍तर प्रदेश को देश का विकास अवरुद्ध करने वाला राज्य कहा जाता था, वही आज 44 परियोजनाओं में नंबर एक पर चल रहा है। फसलों की खरीद की चर्चा करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा, ''पिछली सरकारों में आढ़तियों के जरिये उपज खरीदी जाती थी लेकिन हमारी सरकार किसानों से सीधे उनकी उपज खरीद रही है।''

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथकांग्रेसबीएसपीसमाजवादी पार्टीअखिलेश यादवप्रियंका गांधीमायावतीBJPलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू