उत्तर प्रदेश : बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 26, 2021 20:53 IST2021-07-26T20:53:31+5:302021-07-26T20:53:31+5:30

Uttar Pradesh: Children trafficking gang busted, 16 arrested | उत्तर प्रदेश : बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार

नोएडा/अलीगढ़, 26 जुलाई उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलीगढ़ में एक बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर इससे जुड़े 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अभियान के दौरान छह बच्चों को बचा लिया गया।

पुलिस के मुताबिक मानव तस्करी रोधी विशेष अभियान 'ऑपरेशन खुशी' के तहत अलीगढ़ और आस-पास के इलाकों में रात भर चलाए गए अभियान के दौरान बच्चों को बचाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार शाम महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के बोर्ना गांव में एक चौराहे के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

इन लोगों ने पुलिस को बताया कि गांधी पार्क थाना क्षेत्र के गंगा नगर कॉलोनी के एक घर में अपहरण कर लाए गए चार बच्चों को रखा गया है।

एसएसपी के मुताबिक पुलिस ने तुरंत उस घर पर छापेमारी कर बच्चों को रिहा करा लिया गया। इसके अलावा दो बच्चों को दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक इलाके से सुरक्षित बचा लिया गया। नैथानी के मुताबिक दो बच्चे गाजियाबाद से लापता थे जबकि चार बच्चे अलीगढ़ से लापता थे।

एसएसपी ने बताया कि बच्चों की तस्करी में शामिल गिरोह के पुरुष सदस्य बच्चों का अपहरण करने के बाद उन्हें महिला सदस्यों को सौंप देते थे। यह महिलाएं इन बच्चों को 50 हजार से लेकर लाखों रुपये में ऐसे दंपति को बेच देती थीं, जिनकी कोई संतान नहीं होती थी।

एसएसपी के मुताबिक रिहा कराए गए बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और इस संबंध में गिरोह के सदस्यों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Children trafficking gang busted, 16 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे