ओमीक्रोन से निपटने में उत्तर प्रदेश सक्षम : डॉ धीमान

By भाषा | Updated: November 30, 2021 23:36 IST2021-11-30T23:36:05+5:302021-11-30T23:36:05+5:30

Uttar Pradesh capable of dealing with Omicron: Dr Dhiman | ओमीक्रोन से निपटने में उत्तर प्रदेश सक्षम : डॉ धीमान

ओमीक्रोन से निपटने में उत्तर प्रदेश सक्षम : डॉ धीमान

लखनऊ, 30 नवंबर उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ओमीक्रोन को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश में सभी जरूरी सुरक्षा उपायों पर काम कर रही है।

एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देशों के बाद संक्रमण की दूसरी लहर में गठित की गई चिकित्सकों की विशेष टीम इस नए स्वरूप पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।

संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के निदेशक डॉ आरके धीमान ने बताया कि नए स्वरूप के विरूद्ध राज्य के लिए सबसे कारगर हथियार टीकाकरण साबित होगा और पिछले डेढ़ सालों में बढ़ाई गई चिकित्‍सीय सुविधाओं के चलते अब प्रदेश इस नए संक्रमण का सामना करने के लिए बिल्‍कुल तैयार है।

उन्‍होंने बताया कि दूसरे देशों में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए संस्‍थान की ओर से इस नए स्वरूप को लेकर अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की गई है, इस विशेष बैठक में यह बात सामने आई है कि कोरोना का ये नया स्वरूप तेजी से फैलता है और इसकी संक्रमण दर भी अधिक है।

उन्‍होंने कहा कि तीसरी लहर के प्रकोप से बचने के लिए जल्‍द से जल्‍द टीकाकरण करने के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने की भी जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh capable of dealing with Omicron: Dr Dhiman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे