यूपी: कुंभ मेले में CM योगी की कैबिनेट बैठक आज, राम मंदिर से लेकर कई मुद्दों पर हो सकती है घोषणाएं

By धीरज पाल | Published: January 29, 2019 09:01 AM2019-01-29T09:01:58+5:302019-01-29T09:12:35+5:30

बैठक की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। यह बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव और राम मंदिर मुद्दे पर योगी सरकार कई फैसले ले सकती है। 

Uttar Pradesh Cabinet headed by Chief Minister Yogi Adityanath at Prayagraj nes update | यूपी: कुंभ मेले में CM योगी की कैबिनेट बैठक आज, राम मंदिर से लेकर कई मुद्दों पर हो सकती है घोषणाएं

यूपी: कुंभ मेले में CM योगी की कैबिनेट बैठक आज, राम मंदिर से लेकर कई मुद्दों पर हो सकती है घोषणाएं

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रयागराज के तट पर चल रहे कुंभ मेले में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक करेगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कुंभ में पवित्र संगम में स्नान भी करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल के उनके सहयोगी भी स्नान कर सकते हैं। इस बैठक में राम मंदिर से लेकर कई अहम मुद्दों पर घोषणाएं हो सकती है। 

बैठक की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। यह बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव और राम मंदिर मुद्दे पर योगी सरकार कई फैसले ले सकती है। 



इससे पहले अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने 'भाषा' को बताया कि 29 जनवरी को कैबिनेट की बैठक प्रयागराज में कुंभ मेला स्थल के इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में होगी। यह बैठक सुबह साढ़े दस बजे आरंभ होगी । बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी कुंभ के पवित्र संगम में स्नान भी करेंगे।

स्नान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरे मंत्रिमंडल के सदस्य 450 साल के बाद खोले गए अक्षयवट और पवित्र सरस्वती कूप के दर्शन करेंगे। अवस्थी के अनुसार यह सभी कार्यक्रम दोपहर तीन बजे तक पूरे हो जायेंगे ।

(भाषा एजेंसी से इनपुट)

English summary :
Uttar Pradesh Cabinet Meeting today at prayagraj Kumbh mela latest update: Yogi Adityanath chief minister of Uttar Pradesh will hold a cabinet meeting on Tuesday in the Kumbh Mela on the banks of Prayagraj. After the meeting, the Chief Minister will also take a holy shower at sangam.


Web Title: Uttar Pradesh Cabinet headed by Chief Minister Yogi Adityanath at Prayagraj nes update