लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेशः 22 फरवरी को आएगा करीब सात लाख करोड़ रुपए का बजट, योगी सरकार के कई मंत्री बजट खर्च नहीं कर पाए, देखें लिस्ट में कौन

By राजेंद्र कुमार | Updated: February 21, 2023 18:02 IST

Uttar Pradesh: पीडब्ल्यूडी को बजट में सड़कें और सेतुओं आदि के निर्माण के लिए 27,470 करोड़ रुपये का बजट दिया गया लेकिन जनवरी तक 7517 करोड़ यानी 27.4 प्रतिशत ही खर्च हो सका.

Open in App
ठळक मुद्देमंत्री जितिन प्रसाद लगातार विभाग के प्रमुख सचिव को बजट खर्च में तेजी लाने के लिए कहते रहे. 54 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्राथमिक शिक्षा के बजट में करीब 80 प्रतिशत रकम ही खर्च की जा सकी है.बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए बजट से दिए गए 54,420 करोड़ रुपये में से 32,893 करोड़ रुपए ही जनवरी तक खर्च हुए.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में विकास की गति को तेज करने के लिए योगा सरकार हर साल बजट के आकार को बढ़ा रही हैं. लेकिन इन बढ़े हुए बजट को खर्च नहीं कर पा रही है. पिछले वर्ष योगी सरकार ने 6.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया गया था. इसके बाद 33 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था अनुपूरक बजट के जरिये की गई.

कुल मिलाकर प्रदेश में विकास कार्यों को गति देने के लिए 6.49 लाख करोड़ रुपये का प्रबंध बजट के जरिए किया गया. परंतु इस रिकार्ड धनराशि को खर्च करने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उनकी सरकार के अधिकांश मंत्री फिसड्डी साबित हुए हैं. जिसके चलते कई विभाग बजट में मिली आधी धनराशि भी खर्च नहीं कर सके हैं. 

सरकार के आंकड़ों के यह भी खुलासा हुआ है. यह पता चला है कि बीते आठ माह में बजट का 55 प्रतिशत धन ही विभागों ने खर्च किया है. यह हाल भी तब है जबकि बीते माह मुख्यमंत्री ने बजट का 50-60 प्रतिशत भी न खर्च कर पाने पर विभागों के आला अफसरों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हे फटकार लगाई थी. इसके बाद भी प्रदेश के कई विभाग बजट से प्राप्त धनराशि का 50 प्रतिशत भी खर्च नहीं कर सके हैं.

ऐसे विभागों में पीडब्ल्यूडी का नाम बढ़चढ़ कर लिया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी को बजट में सड़कें और सेतुओं आदि के निर्माण के लिए 27,470 करोड़ रुपये का बजट दिया गया लेकिन जनवरी तक 7517 करोड़ यानी 27.4 प्रतिशत ही खर्च हो सका. जबकि विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद लगातार विभाग के प्रमुख सचिव को बजट खर्च में तेजी लाने के लिए कहते रहे.

लेकिन उन्होंने बजट खर्च की रफ्तार बढ़ाने में मुस्तैदी नहीं दिखाई. इसी प्रकार चिकित्सा-स्वास्थ्य, सिंचाई, कृषि, व्यावसायिक शिक्षा, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, समाज कल्याण, उद्योग, नगर विकास, सूडा, आवास, अल्पसंख्यक कल्याण, नियोजन, वन, पिछड़ा वर्ग कल्याण,आईटी, परिवहन, संस्कृति, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, मत्स्य, दुग्धशाला विभाग आदि महकमे का भी जनवरी तक 50 प्रतिशत से ज्यादा बजट नहीं खर्च हो सका. सरकार के आकड़ों के अनुसार 54 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्राथमिक शिक्षा के बजट में करीब 80 प्रतिशत रकम ही खर्च की जा सकी है.

बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए बजट से दिए गए 54,420 करोड़ रुपये में से 32,893 करोड़ रुपए ही जनवरी तक खर्च हुए. इसी प्रकार ग्राम्य विकास ने 50.1, पंचायती राज ने 52.8, सहकारिता ने 58.4, माध्यमिक शिक्षा ने 66 प्रतिशत, उच्च शिक्षा ने 64.6, प्राविधिक शिक्षा ने 52.3, गृह पुलिस ने 59.4, गृह (होमगार्ड) ने 68, गृह (कारागार) ने 57.2, सिंचाई (निर्माण कार्य) ने 22.3, उद्योग ने 28, नगर विकास ने 40, सूडा ने 25.1, आवास ने 30, अल्पसंख्यक कल्याण ने 42.7, पिछड़ा कल्याण व आईटी ने 11-11, संस्कृति ने 20.9 प्रतिशत ही बजट खर्च किया है और अब तो कई विभाग अब अपना पूरा बजट खर्च कर पाने की स्थिति में भी नहीं दिखाई दे रहे हैं.  

22 फरवरी को आएगा करीब सात लाख करोड़ रुपए का बजट 

योगी सरकार 22 फरवरी को करीब सात लाख करोड़ रुपए का बजट लाने जा रही है. 22 फरवरी को सदन में पेश किए जाने वाले योगी सरकार के इस बजट को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि प्रदेश सरकार इस बजट में की जाने वाले नई घोषणाओं के जरिये युवाओं को खुश करने की कोशिश करेगी.

युवाओं से जुड़ी योजनाओं के बाद सरकार का फोकस राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने पर होगा. बजट में पीडब्ल्यूडी, औद्योगिक विकास, नगर विकास, ऊर्जा, जल शक्ति जैसे विभागों को विकास मद में अधिक धनराशि आवंटित किए जाने की चर्चाएं हैं.

इस बजट के माध्यम से सरकार गांव, गरीब, किसान व महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर आवंटन भी बढ़ाएगी. केंद्रीय बजट की तरह उन योजनाओं पर अधिक ध्यान दिए जाने की सूचनाएं हैं जिससे बड़ा वर्ग लाभान्वित होता है. बजट में ग्रामीण सड़कें, एक्सप्रेस-वे परियोजनाएं, सिंचाई, ओडीओपी के लिए अधिक धनराशि मिलने की उम्मीद है. 

टॅग्स :यूपी बजटउत्तर प्रदेशBJPलखनऊयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत