Uttar Pradesh Assembly: सपा विधायक को मार्शल ने निकाला?, विधानसभा अध्यक्ष बोले, ‘मैं आपकी सदस्यता खत्म करवा दूंगा’

By राजेंद्र कुमार | Updated: December 18, 2024 18:16 IST2024-12-18T18:15:19+5:302024-12-18T18:16:11+5:30

Uttar Pradesh Assembly: सपा विधायक अतुल प्रधान को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सदन से निष्कासित किया गया.

Uttar Pradesh Assembly Marshal expelled SP MLA Assembly Speaker satish mahana said I will get your membership terminated | Uttar Pradesh Assembly: सपा विधायक को मार्शल ने निकाला?, विधानसभा अध्यक्ष बोले, ‘मैं आपकी सदस्यता खत्म करवा दूंगा’

photo-lokmat

Highlightsस्पीकर सतीश महाना से कहा कि ये गलत हो रहा है.ब्रजेश पाठक ने विपक्ष के सवालों पर ही सवाल उठा दिया.संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भड़क गए.

 

 

 

 

 

लखनऊः उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बुधवार को वह हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ था. सदन में शांत रहने वाले अध्यक्ष सतीश महाना गुस्सा हो गए और गुस्से में वह समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अतुल प्रधान से बोले अगर आप शांत नहीं हुए तो मैं आपकी को सदस्यता खत्म करवा दूंगा. लेकिन अतुल प्रधान शांत नहीं हुए तो अध्यक्ष के आदेश पर अतुल प्रधान को सदन से बाहर निकाला गया. इस घटनाक्रम के बाद अध्यक्ष ने अतुल प्रधान को इस पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सदन से निष्‍कासित कर दिया. अतुल प्रधान मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं. इस हंगामे के चलते सदन को थोड़े समय के लिए स्थगित भी किया गया.

ऐसे हुई विवाद की शुरुआत

हुआ यह कि विधानसभा में विपक्ष के कई विधायकों ने यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल पूछे थे. इसका जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी की सुविधा नहीं होती. आप गंभीर मरीज वहां ले जाकर मरीज़ को मारना चाहते हैं. यह कहते हुए ब्रजेश पाठक ने विपक्ष के सवालों पर ही सवाल उठा दिया.

यह भी कहा कि सपा के लोग बिना सवाल देखे ही साइन कर देते हैं. ब्रजेश पाठक के बयान के बाद सपा और कांग्रेस के विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ अतुल प्रधान ने आपत्तिजनक नारे लगाए गए. जिन्हे सुन संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भड़क गए और स्पीकर सतीश महाना से कहा कि ये गलत हो रहा है.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बोले

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विपक्ष के विधायकों को असंसदीय नारे लगाने से रोका लेकिन वो नहीं माने. इस पर उन्होंने सपा विधायक अतुल प्रधान से कहा कि आप सबसे ज्यादा माहौल खराब कर रहे हो. लेकिन अतुल प्रधान कहते रहे गुंडागर्दी नहीं चलेगी, स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करो.

अतुल प्रधान को ऐसे नारे लगते देखे विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हे मर्यादा में रहने की हिदायत दी. इसपर अतुल प्रधान विधानसभा अध्यक्ष से बहस करने लगे. इस पर सतीश महाना भड़क गए और आप कैसी बात कर रहे हो. मैं प्रिविलेज के अंतर्गत आपकी सदस्यता खत्म करवा दूंगा. आप बाहर जाइए.

लेकिन अतुल प्रधान सदन के बाहर नहीं गए तो फिर सतीश महाना ने मार्शल से कहा कि अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंक दीजिए. इसके बाद स्पीकर ने आदेश दे दिया कि अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए बाहर निकाला जाता है. इसके बाद सदन थोड़ी देर के लिए स्थगित हो गया. और मार्शल ने अतुल प्रधान को बाहर निकाल दिया. 

Web Title: Uttar Pradesh Assembly Marshal expelled SP MLA Assembly Speaker satish mahana said I will get your membership terminated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे