लाइव न्यूज़ :

Uttar Pradesh Assembly: 45 दिन, 66 करोड़ लोग और अपराध की एक घटना नहीं?, महाकुंभ को लेकर विधानसभा में सपा पर खूब बोले सीएम योगी 

By राजेंद्र कुमार | Updated: March 4, 2025 18:43 IST

Uttar Pradesh Assembly: हमें बताएं कि भव्य और दिव्य महाकुंभ का सफल आयोजन करने वाले हम कैसे सांप्रदायिक हो सकते हैं.

Open in App
ठळक मुद्देसपा के लोग भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं.अर्थव्यवस्था को साढ़े तीन लाख करोड़ का लाभ होने की उम्मीद है.सफल आयोजन की गूंज दुनिया में लंबे समय तक सुनाई देगी.

Uttar Pradesh Assembly: उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बजट सत्र में बोलते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री बजट पर कम और महाकुंभ के आयोजन पर ज्यादा बोले. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के 45 दिनों के आयोजन में 66 करोड़ लोग आए. 33 करोड़ महिलाएं आई और एक भी अपराधिक घटना नहीं हुई. महाकुंभ का आयोजन हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी. इसमें केंद्र और राज्य सरकारें खरी उतरीं. यह दावा करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (सपा) को निशाने पर लिया और कहा कि सपा के लोग भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं. यह कहते हैं कि हमारी सोच सांप्रदायिक है लेकिन आप हमें बताएं कि भव्य और दिव्य महाकुंभ का सफल आयोजन करने वाले हम कैसे सांप्रदायिक हो सकते हैं.

हम सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं. महाकुंभ के सफल आयोजन की गूंज दुनिया में लंबे समय तक सुनाई देगी. ये हमारे सनातन धर्म के लिए गौरव की बात है. ये सिर्फ आध्यात्मिक उपलब्धि नहीं है बल्कि इस आयोजन से हमारी अर्थव्यवस्था को साढ़े तीन लाख करोड़ का लाभ होने की उम्मीद है.

योगी ने किया डॉक्टर लोहिया का जिक्र

सदन में यह दावा करते हुए सीएम योगी ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है. डॉक्टर लोहिया ने कहा था कि सच्चा समाजवादी आचरण और आदर्श का पालन करता है. राम, कृष्ण और शंकर जब तक भारत के आदर्श हैं तब तक इस देश का कोई बाल बांका नहीं कर सकता है. आज इन तीन देव देवताओं पर समाजवादी पार्टी की कोई आस्था नहीं है.

कुंभ एक ऐसा आयोजन था जहां, आधा अमेरिका से ज्यादा आबादी पहुंची थी. सभी प्रमुख समाचारों ने इसकी सराहना की. लेकिन सपा लोगों की आस्था से खिलवाड़ कर रही है. जबकि हमने यह दिखाया कि टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल हो तो सुरक्षा दी जा सकती है. पूरी दुनिया में हमारी मैनेजमेंट की क्षमता का लोहा माना है.

महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए, इसमें आधी आबादी महिलाओं की थी. एक भी अपहरण, छेड़खानी और लूटपाट की घटना नहीं हुई. 66 करोड़ लोग आए और खुशी पूर्वक लौट पाए, बहुत लोग नहीं आ पाएं, बहुत लोगों को साधन नहीं मिल पाए, उनको अफसोस है.

सीएम योगी के अनुसार, सपा के नकारात्मक प्रचार के बावजूद जनता की आस्था डिगी नहीं. प्रदेश के हर गांव की बस महाकुंभ पहुंची. सनातन के प्रति इसी व्यवहार के कारण पहले भी सपा की हार हुई और 2027 के चुनाव में भी करारी हार होगी.

नाविक ने 45 दिन में कमाये 23 लाख रुपये

सीएम योगी ने महाकुंभ के आयोजन से यूपी की अर्थव्यवस्था को साढ़े तीन लाख करोड़ का लाभ होने की उम्मीद भी अपने सम्बोधन में जताई. उन्होने का कि सपा नाविकों के शोषण का मुद्दा उठाती है. लेकिन सब लोग यह जान ले कि महाकुंभ के आयोजन के दौरान 45 दिनों में एक नाविक ने 23 लाख रुपए कमाए हैं.

इन नाविक के नाम का तो सीएम योगी ने खुलासा नहीं किया लेकिन यह जरूर कहा कि उस नाविक की एक दिन की आमदनी करीब 50 हजार रुपए रही. इसके बाद सीएम योगी ने कहा महाकुंभ में इसी तरह अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी लाभ हुआ है. 

बजट को लेकर सदन में बोले योगी 

- देश की जीडीपी में 9.2% हिस्सेदारी के साथ उत्तर प्रदेश, देश के अंदर दूसरे स्थान पर है.- वर्ष 2023-2024 में भारत देश की जीडीपी की वृद्धि दर 9.6 प्रतिशत है, जबकि उत्तर प्रदेश की वृद्धि दर 11.6 प्रतिशत रही है.- उत्तर प्रदेश डिजिटल क्रांति का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण बन कर उभरा है. - 2017-18 में 122.84 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन. - 2024-25 में दिसम्बर 2024 तक 1024.41 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन.- यूपी डिजिटल लेनदेन अपनाने में नंबर एक है. आधे से अधिक लेन देन यूपीआई से हुए. - बैंकों की 20416 शाखाओं, 4,00,932 बैंक मित्र एवं बीसी सखी, 18 ,747 एटीएम तथा 4,40,095 बैंकिंग केन्द्रों के माध्यम से बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। - कृषि विभाग की स्थापना के 150 वर्ष को बीज वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। - लखनऊ में 251 करोड़ की लागत से चौधरी चरण सिंह जी के सम्मान में एक सीड पार्क की स्थापना करने जा रहे हैं. - अन्नदाता किसानों के लिए एक नई योजना लेकर आये हैं। कृषि मण्डी में माता शबरी के नाम पर कैंटीन और विश्रामालय स्थापित किया जाएगा.

टॅग्स :महाकुंभ 2025योगी आदित्यनाथलखनऊउत्तर प्रदेशअखिलेश यादव
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?