उत्तर प्रदेश-कर्नाटक विधान परिषद उपचुनावः बीजेपी ने तीन सीट के लिए प्रत्याशी किए घोषित, यहां देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 30, 2022 18:39 IST2022-07-30T17:52:52+5:302022-07-30T18:39:31+5:30

विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना 25 जुलाई को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि एक अगस्त है। तीन सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

Uttar Pradesh and Karnataka Legislative Council by-elections 2022 BJP releases list of candidates see | उत्तर प्रदेश-कर्नाटक विधान परिषद उपचुनावः बीजेपी ने तीन सीट के लिए प्रत्याशी किए घोषित, यहां देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश और कर्नाटक विधान परिषद में रिक्त हुई तीन सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया था।

Highlightsदो अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख चार अगस्त निर्धारित की गई है। कर्नाटक की एक विधान परिषद सीट के लिए मतदान 11 अगस्त को होगा।

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने यूपी की दो सीट के लिए धर्मेंद्र सिंह सैंथवार व निर्मला पासवान को प्रत्याशी घोषित किया है। कर्नाटक से बाबूराव चिंचानसूरु को उम्मीदवार बनाया है। 

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश और कर्नाटक विधान परिषद में रिक्त हुई तीन सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया था। इन सीटों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हुई और 11 अगस्त को मतदान होगा।

राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी सूची में धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है। धर्मेंद्र सिंह सैंथवार गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष हैं, जबकि निर्मला पासवान काशी क्षेत्र की भाजपा की उपाध्यक्ष हैं।

यूपी के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो रिक्त हुई सीटों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया है। बयान के अनुसार, विधान परिषद सदस्य अहमद हसन जिनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था, उनका 20 फरवरी को निधन हो गया।

इसके अलावा ठाकुर जयवीर सिंह जिनका कार्यकाल पांच मई, 2024 तक था, उन्होंने पिछले 24 मार्च को सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। इस वजह से दोनों सीटें रिक्त हैं जिन पर उपचुनाव होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रिक्त हुए विधान परिषद की रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए 25 जुलाई 2022 (सोमवार) को नामांकन की अधिसूचना जारी की गई और एक अगस्त (सोमवार) को नामांकन की अंतिम तारीख है।

दो अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, चार अगस्त (बृहस्पतिवार) तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 11 अगस्त (बृहस्पतिवार) को पूर्वान्ह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान संपन्न होगा तथा 11 अगस्त को सायं पांच बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त (मंगलवार) से पहले निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने का प्रयास किया जाएगा।

कर्नाटक में सी एम इब्राहिम के इस्तीफे से खाली हुई विधान परिषद सीट पर 11 अगस्त को चुनाव होगा। इब्राहिम हाल ही में कांग्रेस छोड़ जनता दल (सेक्युलर) में शामिल हो गए थे। जद (एस) से जुड़ने के बाद उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। नए विधान परिषद सदस्य का चुनाव कर्नाटक विधानसभा के सदस्य करेंगे।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Uttar Pradesh and Karnataka Legislative Council by-elections 2022 BJP releases list of candidates see

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे