उत्तर प्रदेश: AMU में आरक्षण के लिए अंबेडकर महासभा का धरना आज से
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 2, 2018 07:39 IST2018-07-02T00:47:36+5:302018-07-02T07:39:19+5:30
अलीगढ़ मुस्लिम विवि और दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विवि में दलितों का आरक्षण लागू करने के लिए सोमवार दो जुलाई को डॉ. अंबेडकर महासभा लखनऊ के हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर धरना देगी।

उत्तर प्रदेश: AMU में आरक्षण के लिए अंबेडकर महासभा का धरना आज से
लखनऊ,2 जुलाई। अलीगढ़ मुस्लिम विवि और दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विवि में दलितों का आरक्षण लागू करने के लिए सोमवार दो जुलाई को डॉ. अंबेडकर महासभा लखनऊ के हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर धरना देगी।
अंबेडकर महासभा की राष्ट्रीय महामंत्री बीना मौर्या ने आईपीएन को बताया कि एएमयू प्रशासन ने अलीगढ़ मुस्लिम विवि का अल्पसंख्यक स्टेटस नहीं होने के बावजूद पिछले 60 वर्षो से दलितों को आरक्षण नहीं देकर दलित विरोधी होने का प्रमाण दिया है।
उन्होंने कहा कि आरक्षण नहीं मिलने से लाखों दलितों का नुकसान हुआ है, जिसके लिए एएमयू प्रशासन जिम्मेदार है।
बीना ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विवि और जामिया मिलिया इस्लामिया विवि में दलितों का आरक्षण नहीं लागू होने के विरोध में दो जुलाई को शाम 5 बजे महासभा के सदस्य अंबेडकर महासभा से हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा तक मार्च निकालेंगे और धरना देंगे और राज्यपाल राम नाईक को आरक्षण के संबंध में ज्ञापन भी सौंपेंगे।