बैलेट का इस्तेमाल, ईवीएम का समर्थन करने वाले दलों को हरायेगा : राकांपा

By भाषा | Updated: February 3, 2021 18:00 IST2021-02-03T18:00:23+5:302021-02-03T18:00:23+5:30

Use of ballot will defeat parties supporting EVMs: NCP | बैलेट का इस्तेमाल, ईवीएम का समर्थन करने वाले दलों को हरायेगा : राकांपा

बैलेट का इस्तेमाल, ईवीएम का समर्थन करने वाले दलों को हरायेगा : राकांपा

मुंबई, तीन फरवरी महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को कहा कि अगर मतदान के दौरान बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाता है तो ईवीएम के कारण जिन लोगों ने चुनाव जीते हैं वे सब 2024 में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव हार जायेंगे ।

किसी पार्टी अथवा व्यक्ति का नाम लिये बगैर राकांपा के महाराष्ट्र के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि पार्टी एवं पार्टी के लोग सच्चे अर्थों में यह जानते हैं कि प्रदेश में 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर 100 फीसदी बैलेट पेपर का इस्तेमाल होता है तो जिन लोगों ने ईवीएम के इस्तेमाल से चुनाव जीते हैं, वे हार जायेंगे ।

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य विधानसभा से एक ऐसा कानून बानाने के लिये कहा है जिसके तहत मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिये ईवीएम एवं बैलेट पेपर, दोनों का विकल्प उपलब्ध हो । राकांपा प्रवक्ता का यह बयान इसके एक दिन बाद आया है।

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल अतीत में चुनाव में ईवीएम में छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाते हुये निर्वाचन आयोग से बैलेट पेपर प्रणाली वापस लाने की मांग कर चुके हैं ।

दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के लिये विपक्ष पर निशाना साधती रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Use of ballot will defeat parties supporting EVMs: NCP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे