अमेरिका ने भारत के साथ 2+2 वार्ता स्थगित किए जाने का पर दी सफाई, कहा-द्विपक्षीय संबंधों से कोई लेना-देना नहीं

By भाषा | Published: June 28, 2018 10:54 PM2018-06-28T22:54:27+5:302018-06-28T22:54:27+5:30

अमेरिकी दूतावास ने यहां एक बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी ट्रंप प्रशासन की एक अहम रणनीतिक प्राथमिकता है और वह भारत के साथ मजबूत संबंध के लिए कटिबद्ध है।

US on 2 + 2 submit postponed with India says, no deal with bilateral relations | अमेरिका ने भारत के साथ 2+2 वार्ता स्थगित किए जाने का पर दी सफाई, कहा-द्विपक्षीय संबंधों से कोई लेना-देना नहीं

अमेरिका ने भारत के साथ 2+2 वार्ता स्थगित किए जाने का पर दी सफाई, कहा-द्विपक्षीय संबंधों से कोई लेना-देना नहीं

नई दिल्ली, 28 जून: अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ '2+2 वार्ता के स्थगन के कारणों का द्विपक्षीय संबंधों से बिल्कुल कोई लेना-देना नहीं है। अमेरिकी दूतावास ने यहां एक बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी ट्रंप प्रशासन की एक अहम रणनीतिक प्राथमिकता है और वह भारत के साथ मजबूत संबंध के लिए कटिबद्ध है। अमेरिकी वक्तव्य पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि वार्ता के बारे में दोनों पक्ष मिलकर उपयुक्त तिथि को अंतिम रूप देंगें यह वार्ता भारत या अमेरिका में हो सकती है। 

ये भी पढ़ें: झारखंडः पत्थलगड़ी विवाद के बाद उत्पन्न हुआ तनाव, पुलिस के डर से गांव खाली कर भागे ग्रामीण 

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध काफी प्रगाढ़ हैं और इस बात का संकेत देने के लिये कुछ भी नहीं है कि वार्ता को स्थगित किये जाने से दोनों देशों के संबंधों को नुकसान पहुंचा है । गौरतलब है कि मीडिया का एक हिस्सा वार्ता को अचानक स्थगित किये जाने को दोनों देशों के रिश्तों में पहले जैसी गर्माहट नहीं रहने के तौर पर पेश कर रहा है।अमेरिका ने कल भारत को सूचित किया था कि उसने अगले हफ्ते वाशिंगटन में होने वाली वार्ता ‘अपरिहार्य कारणों से’ स्थगित कर दी है।

दूतावास ने कहा, 'विदेश मंत्री माइकल आर पोम्पियो ने छह जुलाई की निर्धारित 2+2 वार्ता स्थगित करने पर अफसोस प्रकट करने के लिए कल रात विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात की थी। वार्ता कार्यक्रम में बदलाव के कारणों का द्विपक्षीय संबंधों से बिल्कुल कोई लेना-देना नहीं है।' स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पोम्पियो और अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ वार्ता के लिए अमेरिकी जाने वाली थीं।दूतावास ने कहा विदेश मंत्री पोम्पियो और स्वराज वार्ता का कार्यक्रम यथाशीघ्र फिर तय करने पर राजी हुए। 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर अब तक 355 करोड़ रुपये हुए खर्च, RTI में हुआ खुलासा

उसने कहा, 'अमेरिका-भारत साझेदारी ट्रंप प्रशासन के लिए एक बड़ी रणनीतिक प्राथमिकता है। अमेरिका भारत के साथ दृढ संबंध के लिए कटिबद्ध है। इस नयी वार्ता प्रारुप पर जून, 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों पक्षों में सहमति बनी थी। दोनों देशों ने कई बार इस वार्ता का कार्यक्रम तय करने का प्रयास किया एवं कई तारीखों पर विचार भी हुआ। इस साल पहले भी 2+2 वार्ता पोम्पियो की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नये विदेश मंत्री के रुप में पुष्टि में अनिश्चितता को लेकर स्थगित हुई थी। पोम्पियो के नाम की पुष्टि बाद में अप्रैल में हुई। 

इस वार्ता को दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को ऊंचा उठाने के एक माध्यम के रुप में देखा जा रहा है। बैठक के रणनीतिक, सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूती प्रदान करने पर केंद्रित होने की उम्मीद थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: US on 2 + 2 submit postponed with India says, no deal with bilateral relations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे