Uri Terrorist Killed: एलओसी पर घुसपैठ नाकाम, दो आतंकी ढेर, सघन तलाशी अभियान छेड़ा

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 5, 2024 03:25 PM2024-04-05T15:25:40+5:302024-04-05T15:26:42+5:30

Uri Terrorist Killed: राजौरी जिले में दो अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध देखे जाने की सूचना पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

Uri Terrorist Killed Army foils Kashmir LoC foiled two terrorists killed Pakistan | Uri Terrorist Killed: एलओसी पर घुसपैठ नाकाम, दो आतंकी ढेर, सघन तलाशी अभियान छेड़ा

photo-ani

Highlightsतड़के आतंकवादियों की गतिविधियों का पता चला था।घुसपैठियों को सुरक्षा बलों ने चुनौती दी, जिसके बाद गोलीबारी हुई।गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी मारे गए, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Uri Terrorist Killed: उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले में उड़ी के सहुरा नाला इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया है, जिससे मरने वालों की संख्या दो हो गई है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं, एक शव बरामद हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि इलाके में तलाशी जारी है। इससे पहले, तड़के आतंकवादियों की गतिविधियों का पता चला था। घुसपैठियों को सुरक्षा बलों ने चुनौती दी, जिसके बाद गोलीबारी हुई।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी मारे गए, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस बीच राजौरी जिले में दो अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध देखे जाने की सूचना पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान छेड़ दिया है। इस तलाशी अभियान में गुरुवार देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली, पर तलाशी अभी जारी है।

थन्ना मंडी तहसील में पड़ने वाले डोरी माल के जंगल में वीरवार को दोपहर बाद तीन बजे के करीब सुरक्षाबलों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों का कहना है कि स्थानीय लोगों ने जंगल के अंदर तीन संदिग्ध देखे जाने के बाद तुरंत इसकी जानकारी पास में तैनात सेना के जवानों को दी। सेना ने पुलिस और सीआरपीएफ से साझा किया और संयुक्त रूप से जंगली क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया।

Web Title: Uri Terrorist Killed Army foils Kashmir LoC foiled two terrorists killed Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे