अफगानिस्तान में सिखों एवं गुरुद्वारों की सुरक्षा के लिये प्रधानमंत्री से कदम उठाने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: August 9, 2021 23:32 IST2021-08-09T23:32:17+5:302021-08-09T23:32:17+5:30

Urges PM to take steps for security of Sikhs and Gurdwaras in Afghanistan | अफगानिस्तान में सिखों एवं गुरुद्वारों की सुरक्षा के लिये प्रधानमंत्री से कदम उठाने का आग्रह किया

अफगानिस्तान में सिखों एवं गुरुद्वारों की सुरक्षा के लिये प्रधानमंत्री से कदम उठाने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, नौ अगस्त कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अफगानिस्तान में सिखों एवं गुरुद्वारों की सुरक्षा के लिये और सक्रिय कदम उठाने का आग्रह किया, जहां तालिबान एवं सरकारी बलों के बीच संघर्ष जारी है।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके बाजवा ने कहा कि अफगानिस्तान में सरकार को सिखों की सुरक्षा निश्चित तौर पर सुनिश्चित करनी चाहिये ।

बाजवा ने पत्र में कहा, ‘‘मैं सरकार से अफगानिस्तान में सिखों एवं गुरुद्वारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये और ठोस कदम उठाने का आग्रह करता हूं । अफगानिस्तान का भविष्य ऐसा होना चाहिए जहां अल्पसंख्यकों सहित अफगान समाज के सभी वर्ग फल-फूल सकें।’’

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘भारत सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि इन हितों की रक्षा हो सके ।’’

कांग्रेस नेता ने अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत के चमकनी स्थित गुरुद्वारा तहला साहिब से निशान साहिब को जबरन हटाये जाने की घटना का भी जिक्र पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री के साथ किया है ।

उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना निंदनीय है और यह अफगानिस्तान में सिखों की सुरक्षा स्थिति को भी दर्शाती है ।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह गुरुद्वारा ऐतिहासिक महत्व का है क्योंकि सिखों के पहले गुरू, गुरू नानक देव जी वहां गये थे और क्षेत्र में रहने वाले करीब एक दर्जन परिवार मंदिर की देख रेख करते हैं ।

बाजवा ने यह भी इंगित किया कि अफगानिस्तान में सिख आबादी लगातार कम हो रही है और वहां अब कुछ हजार सिख ही बच गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Urges PM to take steps for security of Sikhs and Gurdwaras in Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे