तत्काल ऋण एप: चीनी नागरिक समेत चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 25, 2020 19:48 IST2020-12-25T19:48:53+5:302020-12-25T19:48:53+5:30

Urgent loan app: Four arrested including Chinese citizen | तत्काल ऋण एप: चीनी नागरिक समेत चार गिरफ्तार

तत्काल ऋण एप: चीनी नागरिक समेत चार गिरफ्तार

हैदराबाद, 25 दिसंबर तत्काल कर्ज उपलब्ध कराने वाले 11 ऐप के जरिये लिए गए ऋण की समय पर अदायगी नहीं कर पाने वाले लोगों के साथ पैसा वसूली के लिए कथित तौर पर जबरदस्ती करने वाले चीनी नागरिक समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार ये ऐप इन्हीं लोगों ने विकसित किए थे.

पुलिस ने बताया कि एक चीनी नागरिक समेत दो अन्य व्यक्ति फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार बृहस्पतिवार को यहां एक कॉल सेंटर पर छापे के दौरान चारों गिरफ्तार किये गये । इस कार्यालय का उपयोग ऋण वसूली के लिए किया जा रहा था।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने तत्काल ऋण मुहैया कराने वाले 11 एप बनाये थे और वे लोगों को ऋण देते थे, नहीं चुकाये की स्थिति में भारी जुर्माना लगाते थे।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ वे अपने इन कॉल सेंटरों के जरिए कर्जदारों के साथ गाली-गलौज करते थे , उन्हें परेशान करते थे, धमकाते थे। ’’

पुलिस ने बताया कि आरोपी कर्जदारों के रिश्तेदारों एवं परिवार के सदस्यों को फर्जी कानूनी नोटिस भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे।

हाल ही में पुलिस ने ऐप के जरिये ऋण मुहैया कराने वालों के खिलाफ आठ मामले दर्ज किये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Urgent loan app: Four arrested including Chinese citizen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे