मप्र में मार्च-अप्रैल के दौरान कराए जा सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव : मंत्री

By भाषा | Updated: December 31, 2020 18:54 IST2020-12-31T18:54:55+5:302020-12-31T18:54:55+5:30

Urban body elections can be held in Madhya Pradesh during March-April: Minister | मप्र में मार्च-अप्रैल के दौरान कराए जा सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव : मंत्री

मप्र में मार्च-अप्रैल के दौरान कराए जा सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव : मंत्री

इंदौर, 31 दिसंबर नगरीय निकाय चुनावों के लिए मध्यप्रदेश सरकार को "पूरी तरह तैयार" बताते हुए राज्य के शहरी विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि ये चुनाव मार्च-अप्रैल के दौरान कराए जा सकते हैं।

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, "नगरीय निकायों के चुनावों के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह तैयार है और हमने इनके अलग-अलग पदों के आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी कर दी है। अब राज्य निर्वाचन आयोग को इन चुनावों का कार्यक्रम तय करना है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि प्रदेश में मार्च-अप्रैल के दौरान नगरीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं।"

शहरी विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए जल्द ही कानून बनाएगी।

इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कार्य बुरी तरह पिछड़ने पर सिंह ने कहा कि इस परियोजना की तकनीकी तथा वित्तीय कठिनाइयां दूर कर ली गई हैं और जल्द ही इस पर काम तेज हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Urban body elections can be held in Madhya Pradesh during March-April: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे