असम के कोकराझार में यूपीपीएल के अध्यक्ष प्रमोद बोरो के काफिले पर हमला

By भाषा | Updated: December 9, 2020 23:39 IST2020-12-09T23:39:40+5:302020-12-09T23:39:40+5:30

UPPL President Pramod Boro's convoy attacked in Kokrajhar, Assam | असम के कोकराझार में यूपीपीएल के अध्यक्ष प्रमोद बोरो के काफिले पर हमला

असम के कोकराझार में यूपीपीएल के अध्यक्ष प्रमोद बोरो के काफिले पर हमला

कोकराझार (असम), नौ दिसंबर असम में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के लिए दूसरे चरण के मतदान से पहले बुधवार शाम यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के अध्यक्ष प्रमोद बोरो के काफिले पर हमला किया गया।

पुलिस ने बताया कि कोकराझार जिले के नैकागांव में काफिले पर पथराव किया गया, जिससे तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी।

पुलिस ने बताया कि बोरो और बाओखुंगरी बीटीसी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार प्रतिभा ब्रह्म तथा अन्य नेता हमले में बाल-बाल बच गए। हमले में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है ।

बीटीसी की 40 सीटों में 19 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान हुआ था जबकि शेष सीटों पर बृहस्पतिवार को दूसरे चरण के तहत मतदान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UPPL President Pramod Boro's convoy attacked in Kokrajhar, Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे