जिले में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसकी मां और भाई घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना जनसठ थाना क्षेत्र के कवाल गांव के पास हुई। मृतक महिला की पहचान सायमा के रूप में हुई है।थाना प्रभारी डी. के. त्यागी ने बताया कि तीनों बाइक से कहीं जा रहे थे, रास्ते में ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि घायल हनीफा और उसके बेटे को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।