उप्र: महिला ने बेटी समेत आत्मदाह किया

By भाषा | Updated: June 16, 2021 22:34 IST2021-06-16T22:34:07+5:302021-06-16T22:34:07+5:30

UP: Woman commits suicide along with daughter | उप्र: महिला ने बेटी समेत आत्मदाह किया

उप्र: महिला ने बेटी समेत आत्मदाह किया

नोएडा, 16 जून उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने खुद को और अपनी छह वर्षीय बेटी को आग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बादलपुर थाना क्षेत्र के सादोपुर गांव में रहने वाली ज्योति (30) ने खुद पर तथा अपनी बेटी पर तेल डालकर आग लगा ली जिससे वे दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं।

उन्होंने बताया कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ज्योति को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार शाम को उपचार के दौरान ज्याोति की भी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ज्योति के पति की डेढ़ माह पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गई थी और तब से वह काफी अवसाद में थी।

अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Woman commits suicide along with daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे