यूपी: पत्नी ने दोस्तों के साथ जाने से रोका तो शौहर ने फोन पर दिया तीन तलाक, मामला दर्ज

By भाषा | Published: August 27, 2019 01:56 PM2019-08-27T13:56:28+5:302019-08-27T13:56:28+5:30

तीन तलाक रोधी कानून बनने के बाद उत्तर प्रदेश में तलाक से जुड़े मुकदमों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश पुलिस के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि गत एक अगस्त को तीन तलाक रोधी कानून बनने के बाद से सूबे में बड़ी संख्या में तीन तलाक पीड़ित महिलाएं अपने शौहरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करा रही हैं।

UP: When wife stopped going with friends, Shauhar gave tripal talak over phone, case registered | यूपी: पत्नी ने दोस्तों के साथ जाने से रोका तो शौहर ने फोन पर दिया तीन तलाक, मामला दर्ज

यूपी: पत्नी ने दोस्तों के साथ जाने से रोका तो शौहर ने फोन पर दिया तीन तलाक, मामला दर्ज

Highlightsएक व्यक्ति ने अपनी बीवी को फोन करके तीन तलाक दे दिया।तस्कीन का आरोप है कि जब उसके बच्चों ने सामान ले जाने से रोका तो उसके पति ने उन्हें पीटा।

बदायूं जिले के आलापुर क्षेत्र में उत्पीड़न का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने अपनी बीवी को फोन करके तीन तलाक दे दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि जिले के अलापुर क्षेत्र स्थित कुतरई गांव की रहने वाली तस्कीन की शादी लगभग 20 साल पहले इसी गांव के निवासी तालिब के साथ हुई थी।

तस्कीन के दो बेटे और दो बेटियां भी हैं। तस्कीन ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है और घर की जरूरतें भी पूरी नहीं करता है। तस्कीन के मुताबिक उसका पति अकेला ही दिल्ली में रहता है और अपनी सारी कमाई खुद पर ही खर्च करता है। वह अपने मायके वालों की मदद से अपना गुजारा कर रही है।

उसका आरोप है कि गत 24 अगस्त को उसका पति उसकी गैरमौजूदगी में घर पर अपने दो साथियों के साथ आया और घर का सारा सामान ले गया। तस्कीन का आरोप है कि जब उसके बच्चों ने सामान ले जाने से रोका तो उसके पति ने उन्हें पीटा।

उसके बाद तालिब ने उसको फोन कर गालियां दीं और तीन बार तलाक कह दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आलापुर पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। तस्कीन का कहना है कि पुलिस उसके पति को जेल भेजने क बजाय उसे उसकी जिम्मेदारियों के बारे में समझाए। 

Web Title: UP: When wife stopped going with friends, Shauhar gave tripal talak over phone, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे