उप्र: कोविड 19 से दो और रोगियों की मौत, 19 नये मामले

By भाषा | Updated: September 1, 2021 23:26 IST2021-09-01T23:26:16+5:302021-09-01T23:26:16+5:30

UP: Two more patients die of Kovid 19, 19 new cases | उप्र: कोविड 19 से दो और रोगियों की मौत, 19 नये मामले

उप्र: कोविड 19 से दो और रोगियों की मौत, 19 नये मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से दो और रोगियों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 22,825 तक पहुंच गया, जबकि 19 नये मामले आने से कुल रोगियों की संख्या 17,09,351 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, महाराजगंज, बलिया में एक-एक रोगी की मौत हुई है। नए रोगियों में लखनऊ और प्रयागराज में चार-चार, गौतम बुद्धनगर में तीन तथा मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़, सहारनपुर, फतेहपुर, महाराजगंज, संत कबीरनगर में एक-एक रोगी पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 20 रोगी ठीक हो चुके हैं, इस प्रकार कुल ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 16,86,276 पहुंच गयी है। इससे पहले अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,08,106 नमूनों की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 7,25,27,053 नमूनों की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 250 मरीज उपचाराधीन हैं। प्रदेश में 27 जिलों में कोई उपचाराधीन मरीज नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Two more patients die of Kovid 19, 19 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department