उप्र: करंट की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत
By भाषा | Updated: June 16, 2021 22:25 IST2021-06-16T22:25:00+5:302021-06-16T22:25:00+5:30

उप्र: करंट की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत
हापुड़ (उप्र), 16 जून जनपद के थाना सिम्भावली क्षेत्र में घर की छत पर खेलने के दौरान दो बच्चियां ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गईं। इस हादसे में दोनों बच्चियों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, थाना सिम्भावली के गांव हरोड़ा रोड पर ईंट का भट्ठा है, जहां गांव चचौरा निवासी कामिल व मतीन भी कार्य करते
हैं। भट्ठे पर बने अस्थायी घरों में दोनों के परिवार रहते हैं।
पुलिस ने कहा कि बुधवार सुबह मकान की छत पर शानू (6) पुत्री कामिल व कशिश (5) पुत्री मतीन खेल रही थीं, तभी छत के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी राजपाल सिंह तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।