मुजफ्फरनगर (उप्र), 22 नवंबर मुजफ्फनगर में मुठभेड़ के बाद दो कथित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी (एसएचओ) मुकेश कुमार गौतम ने बताया कि आरोपी वंश आनंद और रवीश नवाज को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी। इन दोनों को एक रेस्तरां कर्मचारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि ओडिशा के रेस्तरां कर्मचारी नरेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई और मंसूरपुर थाना अंतर्गत एक राजमार्ग पर सुदर्शन नाम का एक व्यक्ति छह दिन पहले आरोपी की मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से दो पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।