उप्र: बौद्ध परिपथ पर अनियंत्रित टैंकर से कुचलकर तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 17, 2021 15:11 IST2021-11-17T15:11:34+5:302021-11-17T15:11:34+5:30

UP: Three people died after being crushed by an uncontrolled tanker on Buddhist circuit | उप्र: बौद्ध परिपथ पर अनियंत्रित टैंकर से कुचलकर तीन लोगों की मौत

उप्र: बौद्ध परिपथ पर अनियंत्रित टैंकर से कुचलकर तीन लोगों की मौत

श्रावस्ती (उप्र) 17 नवम्बर श्रावस्ती जिले में बौद्ध परिपथ पर बुधवार सुबह एक अनियंत्रित टैंकर ने सड़क किनारे स्थित एक ढाबा व पान की दुकान को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उप पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि जिले के माडर्न थाना क्षेत्र अंतर्गत बौद्ध परिपथ पर स्थित श्रावस्ती तिराहे के निकट बुधवार सुबह करीब पौने सात बजे यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि बहराइच से बलरामपुर की तरफ जा रहे टैंकर के चालक को झपकी आ गयी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया मृतकों की पहचान, चाय दुकानदार संतोष पांडे और पान दुकानदार दद्दन शुक्ला तथा राम मनोहर के रूप में की गई है, जो दिल्ली से लौटकर पास ही में स्थित अपने गांव जाने के दौरान चाय दुकान पर रूके थे।

शर्मा ने बताया कि टैंकर चालक घटना के बाद फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Three people died after being crushed by an uncontrolled tanker on Buddhist circuit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे