उप्र: युवक के हाथ-पैर बांधकर पीटने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 11, 2021 19:42 IST2021-08-11T19:42:53+5:302021-08-11T19:42:53+5:30

UP: Three accused arrested in connection with tying hands and feet of youth | उप्र: युवक के हाथ-पैर बांधकर पीटने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

उप्र: युवक के हाथ-पैर बांधकर पीटने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

बलिया (उप्र), 11 अगस्त बलिया जिले के सहतवार क्षेत्र के सुरहियां गांव में एक युवक के हाथ-पैर बांधकर हंटर से पिटाई करने और बिजली से दागने के मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सहतवार थाना के प्रभारी वीरेन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस ने सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहियां गांव में एक युवक के हाथ-पैर बांधकर हंटर से पिटाई करने और बिजली से दागने के मामले के तीन आरोपियों जितेंद्र राजभर, सुरेंद्र राजभर और बबुल राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहियां गांव में एक युवक की बर्बरता पूर्ण पिटाई किए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था।

बांसडीह की पुलिस उपाधीक्षक प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ है कि वह वीडियो सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहियां गांव का है। घटना गत सात अगस्त को तड़के तीन बजे की है। पिंटू राजभर नामक युवक को घर में चोरी करने के आरोप में पकड़ कर उसकी पिटाई की गई थी। इसी बीच, किसी ने घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।

त्रिपाठी ने बताया कि पिंटू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके भाई धीरज की शिकायत पर रविवार को सहतवार थाने में चार लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Three accused arrested in connection with tying hands and feet of youth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे