यूपी: पीएम मोदी को ‘भगवान का अवतार’ बताने पर सपा सांसद ने दी सलाह, कहा माध्यमिक शिक्षा मंत्री इस्तीफा देकर शुरू कर दें पूजा-अर्चना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 27, 2022 02:33 PM2022-10-27T14:33:02+5:302022-10-27T14:50:19+5:30

इससे पहले पीएम मोदी को लेकर राज्य माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा था, “मोदी जी एक अवतार के रूप में हैं। वह असाधारण प्रतिभा वाले हैं। उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। अगर वह चाहें तो जब तक उनका जीवन है, तब तक प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं।”

UP SP MP advice calling mr Modi incarnation of God secondary education minister should resign start worshiping PM | यूपी: पीएम मोदी को ‘भगवान का अवतार’ बताने पर सपा सांसद ने दी सलाह, कहा माध्यमिक शिक्षा मंत्री इस्तीफा देकर शुरू कर दें पूजा-अर्चना

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsयूपी माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पीएम मोदी को ‘भगवान का अवतार’ बताया है।इस पर सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने पलटवार किया है। उन्होंने करेंसी नोट पर लक्ष्मी-गणेश के चित्र वाली मांग पर भी बयान दिया है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भगवान का अवतार’ बताए जाने के राज्य की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के कदम को अपना रुतबा बढ़ाने का प्रयास करार दिया है। 

शफीक उर रहमान बर्क ने क्या कहा

मामले में बर्क ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में गुलाब देवी द्वारा मोदी को भगवान का अवतार बताए जाने से जुड़े एक सवाल पर कहा, “उन्हें इस्तीफा देकर प्रधानमंत्री की पूजा-अर्चना शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने अपना रुतबा बढ़ाने के लिए यह बात कही है।” 

पीएम मोदी के बारे में प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने क्या कहा था

गौरतलब है कि प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बुधवार को संभल में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी भगवान के अवतार हैं। उन्होंने कहा था, “मोदी जी एक अवतार के रूप में हैं। वह असाधारण प्रतिभा वाले हैं। उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। अगर वह चाहें तो जब तक उनका जीवन है, तब तक प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं।” 

करेंसी नोट पर लक्ष्मी-गणेश के चित्र वाली मांग पर बर्क ने क्या कहा

वहीं बर्क ने करेंसी नोट पर लक्ष्मी-गणेश के चित्र प्रकाशित करने की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांग पर कहा, “यह प्रस्ताव करना कि भगवान की तस्वीर छपनी चाहिए पूरी तरह से सियासी कदम है।” 

सीएम अरविंद केजरीवाल के करेंसी नोटों वाले बयान पर कांग्रेस नेता का पलटवार 

ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करने की मांग के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने गुरुवैर को पूछा कि नए नोटों पर संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का चित्र क्यों न छापा जाए। 

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक की मांग पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा ने केजरीवाल पर गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मात देने के लिए ‘‘प्रतिस्पर्धी हिंदुत्व’’ का सहारा लेने का आरोप लगाया। 

मामले में केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘करेंसी नोटों की नयी श्रृंखला पर डॉ. भीमराव आंबेडकर का चित्र क्यों नहीं होना चाहिए? एक तरफ महात्मा गांधी का चित्र और दूसरी तरफ डॉ. बी आर आंबेडकर का चित्र।’’ 

Web Title: UP SP MP advice calling mr Modi incarnation of God secondary education minister should resign start worshiping PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे