यूपी: सपा नेता आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया, विधानसभा की सदस्यता बरकरार रखेंगे

By विशाल कुमार | Published: March 22, 2022 02:34 PM2022-03-22T14:34:07+5:302022-03-22T14:35:52+5:30

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के आकाश सक्सेना को 55,000 से अधिक मतों से हराया था। फिलहाल वह जेल में हैं।

up sp leader azam khan resign from lok sabha retain assembly seat | यूपी: सपा नेता आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया, विधानसभा की सदस्यता बरकरार रखेंगे

यूपी: सपा नेता आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया, विधानसभा की सदस्यता बरकरार रखेंगे

Highlightsआजम खान मे रामपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की है।आजम खान रामपुर लोकसभा सीट से सदस्य थे।उन्होंने भाजपा के आकाश सक्सेना को 55,000 से अधिक मतों से हराया था।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पारंपरिक रामपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले सपा नेता आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह रामपुर लोकसभा सीट से सदस्य थे।

आज ही सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया जो कि मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं।

अखिलेश यादव और आजम खान के लोकसभा से इस्तीफा देकर विधानसभा की सदस्यता बरकरार रखने से यह साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी विधानसभा में सरकार को घेरने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उसकी नजर अभी से ही 2027 के विधानसभा चुनावों पर भी है।

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के आकाश सक्सेना को 55,000 से अधिक मतों से हराया था। फिलहाल वह जेल में हैं।

मालूम हो कि भाजपा गठबंधन ने यूपी विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार 403 में से 273 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके साथ ही मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मुख्यमंत्री के पद को बचाने में कामयाबी हासिल की है। इस चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट से चुनकर विधानसभा में पहुंचे हैं।

जब साल 2017 में आदित्यनाथ का चयन मुख्यमंत्री के पद के लिए हुआ था उस समय वो गोरखपुर से पांचवी बार लोकसभा के सांसद थे और सीएम बनने के लिए विधान परिषद का रास्ता अपनाया था।

Web Title: up sp leader azam khan resign from lok sabha retain assembly seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे