टूरिस्ट वीजा पर शाहजहांपुर आए थाईलैंड के 9 तबलीगी जमातियों के साथ कुछ अन्य लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: May 1, 2020 12:20 PM2020-05-01T12:20:23+5:302020-05-01T12:20:23+5:30

दिल्ली के निजामुद्दीन में मार्च महीने में तबलीगी जमात द्वारा एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। दिल्ली पुलिस ने वहां से 2500 से ज्यादा लोगों को निकाला था। जिसमें से जांच में कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

UP shahjahanpur 9 thailand tablighi jamaat including some people arrested | टूरिस्ट वीजा पर शाहजहांपुर आए थाईलैंड के 9 तबलीगी जमातियों के साथ कुछ अन्य लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

प्रतीकात्मक तस्वीर

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस ने जमात में शामिल होने थाईलैंड से आए नौ विदेशियों समेत कार्यक्रम में शामिल हुए कुछ अन्य प्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि दो अप्रैल को शहर के ही मोहल्ला खलील सरकी में जमात से लौटे थाईलैंड के नौ लोगों और तमिलनाडु के दो व्यक्तियों तथा इन सभी को शरण देकर मस्जिद में ठहराने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा गया था।

उन्होंने बताया कि इन सभी के नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए जिसमें थाईलैंड के एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसे 11 अप्रैल को बरेली रेफर कर दिया गया तथा बाद में जांच में संक्रमित नहीं पाए जाने पर उसे शाहजहांपुर में एकांतवास में रखा गया था ।

त्रिपाठी ने बताया कि 28 दिन पृथक-वास में रहने के बाद जमात के इन सभी प्रतिनिधियों का बृहस्पतिवार रात चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और बाद में इन्हें अस्थायी जेल में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट पहले ही जब्त कर लिए थे तथा इनकी गिरफ्तारी के संबंध में विदेश मंत्रालय को भी सूचना दे दी गई है।

Web Title: UP shahjahanpur 9 thailand tablighi jamaat including some people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे