UP: राजनाथ सिंह ने गडकरी संग लखनऊ में दो फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, सीएम योगी भी मौजूद, गडकरी बोले- यूपी अब अब बीमारू राज्य नहीं

By राजेंद्र कुमार | Updated: February 14, 2025 19:17 IST2025-02-14T19:17:03+5:302025-02-14T19:17:03+5:30

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गडकरी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरू एवं पांच ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें यूपी की भूमिका अहम होगी।

UP: Rajnath Singh inaugurated two flyovers in Lucknow with Gadkari, CM Yogi was also present, Gadkari said- UP is no longer a sick state | UP: राजनाथ सिंह ने गडकरी संग लखनऊ में दो फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, सीएम योगी भी मौजूद, गडकरी बोले- यूपी अब अब बीमारू राज्य नहीं

UP: राजनाथ सिंह ने गडकरी संग लखनऊ में दो फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, सीएम योगी भी मौजूद, गडकरी बोले- यूपी अब अब बीमारू राज्य नहीं

Highlightsदोनों केंद्रीय मंत्रियों ने लखनऊ में 1028 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लियाउन्होंने योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर लखनऊ में फोर लेन के दो प्रमुख फ्लाईओवर का उद्घाटन कियानितिन गडकरी ने यह दावा किया कि यूपी अब बीमारू राज्य नहीं रहा

लखनऊ: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लखनऊ में थे. केंद्र सरकार के इन दोनों सीनियर मंत्रियों ने लखनऊ में 1028 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर लखनऊ में फोर लेन के दो प्रमुख फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इनमें 270 करोड़ रुपए की लागत से बना तीन किमी के फ्लाईओवर और 170 करोड़ रुपए की लागत से बने के दो किमी का फ्लाईओवर शामिल हैं. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 588 करोड़ रुपये की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन नितिन गडकरी ने यह दावा किया कि उत्तर प्रदेश (यूपी) अब बीमारू राज्य नहीं रहा. यूपी अब देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाले अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है.

यूपी की भूमिका अहम होगी : गडकरी

नितिन गडकरी गडकरी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरू एवं पांच ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें यूपी की भूमिका अहम होगी और इस राज्य में अगर सड़क, जल, ऊर्जा, परिवहन और संचार की व्यवस्थाएं मजबूत होंगी, तो उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. यह दावा करते हुए उन्होने कहा कि यूपी में अब तक 1.25 लाख करोड़ रुपये की सड़कों का काम पूरा हो चुका है. एक लाख करोड़ की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं. 

प्रदेश में बनाए जा रहे कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण में पहली बार 'ऑटोमेटेड इंटेलिजेंट मशीन एंड गाइडेड कंस्ट्रक्शन' तकनीक से किया जा रहा है. देश में इस तकनीक का प्रयोग इसके पहले नहीं किया गया. गडकरी के अनुसार इस तकनीक से एक्सप्रेसवे बनाने जाने से एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता बेहतर होगी. अगले 10 वर्षों तक उसमें कोई गड्ढा नहीं होगा. गडकरी ने यह भी कहा कि अलावा यूपी के पूर्वांचल को औद्योगिक विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए वाराणसी से कोलकाता और गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 75,000 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है.

यूपी के विकास को मिली नई गति :

इस अवसर पर सीएम योगी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन और सहयोग की सराहना की. उन्होने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हमेशा ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. डिफेंस कॉरिडोर के तहत लखनऊ में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण परियोजना को आगे बढ़ाने से लेकर झांसी में बड़े प्रोजेक्ट्स को लाकर यूपी को डिफेंस निर्माण का केंद्र बनाने में रक्षा मंत्री का योगदान अमूल्य है. लखनऊ के समग्र विकास पर चर्चा करते हुए सीएम योगी ने बताया कि स्टेट कैपिटल रीजन की तर्ज पर लखनऊ को योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जा रहा है. 

ग्रीन कॉरिडोर, किसान पथ, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर और इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी परियोजनाएं लखनऊ को विश्व स्तरीय शहर बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा, यमुना एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ते हुए लखनऊ को ट्रांसपोर्ट हब बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. अपने संबोधन में सीएम योगी ने महाकुंभ के आयोजन का भी जिक्र किया. उन्होने कहा, महाकुंभ में असाधारण भीड़ को संभालने के लिए सड़क मार्ग, रेलवे और वायु मार्ग से बेहतरीन कनेक्टिविटी दी गई है. सड़क मार्ग से सबसे अधिक श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं और इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा स्वीकृत विभिन्न सड़क परियोजनाओं ने अहम भूमिका निभाई है.

Web Title: UP: Rajnath Singh inaugurated two flyovers in Lucknow with Gadkari, CM Yogi was also present, Gadkari said- UP is no longer a sick state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे