उप्र: राधामोहन ने पंचायत चुनाव की रणनीति पर योगी के साथ की चर्चा

By भाषा | Updated: December 5, 2020 20:43 IST2020-12-05T20:43:36+5:302020-12-05T20:43:36+5:30

UP: Radha Mohan discusses strategy of Panchayat elections with Yogi | उप्र: राधामोहन ने पंचायत चुनाव की रणनीति पर योगी के साथ की चर्चा

उप्र: राधामोहन ने पंचायत चुनाव की रणनीति पर योगी के साथ की चर्चा

लखनऊ, पांच दिसंबर उत्‍तर प्रदेश भाजपा के प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक की और इसके बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आवास पर जाकर उनके साथ एक समन्‍वय बैठक भी की।

सूत्रों ने बताया कि सिंह ने पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्‍यमंत्री आवास पर समन्‍वय बैठक में पंचायत चुनाव की रणनीति और विधान परिषद चुनाव में भाजपा को मिली सफलता एवं चुनौतियों पर चर्चा की।

बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल के अलावा अन्य नेता भी उपस्थित थे।

भाजपा मुख्‍यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राधा मोहन सिंह ने कहा , ‘‘पंचायत चुनाव से जुडे़ सभी पार्टी पदाधिकारी योजना पूर्वक प्रवास कर स्थानीय स्तर पर राजनैतिक व सामाजिक स्थिति का आकलन करें। साथ ही, पंचायत चुनाव में पार्टी के मोर्चों, प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता भी अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करें।’’

उन्होंने समाज के सभी जाति एवं वर्ग के लोगों से सम्पर्क व संवाद पर जोर दिया।

शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर यहां आये राधामोहन सिंह ने राज्य भाजपा मुख्‍यालय में प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह की अध्‍यक्षता में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में पंचायत चुनाव में पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श किया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे ज़मीनी स्तर पर पंचायत चुनाव की तैयारियों में पार्टी की योजना के अनुसार अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Radha Mohan discusses strategy of Panchayat elections with Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे