UP Election 2022: चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा वादा, कहा- सरकार में आते ही 3 महीने में करवाएंगे जातिगत जनगणना'

By रुस्तम राणा | Published: January 16, 2022 03:51 PM2022-01-16T15:51:24+5:302022-01-16T16:01:03+5:30

रविवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे राज्य में तीन माह के अंदर जातिगत जनगणना करवाएंगे।

UP polls 2022 Akhilesh Yadav promises caste census if SP is voted to power | UP Election 2022: चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा वादा, कहा- सरकार में आते ही 3 महीने में करवाएंगे जातिगत जनगणना'

UP Election 2022: चुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा वादा, कहा- सरकार में आते ही 3 महीने में करवाएंगे जातिगत जनगणना'

Highlightsपूर्व सीएम ने कहा, जातियों को उनके हिस्से के अनुसार सामाजिक न्याय दिया जाएगा पिछड़ों और दलितों को लेकर मौजूदा सरकार पर किया वार

लखनऊ: यूपी विधासनभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जातिगत जनगणना का कार्ड खेला है। रविवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे राज्य में तीन माह के अंदर जातिगत जनगणना करवाएंगे। यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि जातियों को उनके हिस्से के अनुसार सामाजिक न्याय दिया जाएगा।

लखनऊ में एक पार्टी के कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह सरकार पेड़ों की गिनती कर रही है, जानवरों की गिनती कर रही है, लेकिन यह जनसंख्या में पिछड़ों की गिनती क्यों नहीं कर रही है। मैं चाहता हूं कि जाति की जनगणना की जाए ताकि पिछड़े लोगों को जनसंख्या में उनके हिस्से के अनुसार लाभ मिल सके।" इस दौरान उन्होंने पिछड़ों और दलितों को लेकर मौजूदा सरकार पर वार किया।

वहीं मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सिर्फ वोट पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मकर संक्रांति पर गोरखपुर में एक दलित के घर दोपहर का भोजन करते हैं। इससे पहले इसी कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कैबिनेट में पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान का अपनी पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया। 

बता दें कि चौहान ने बुधवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) के एक अन्य मौजूदा विधायक आरके वर्मा भी चुनाव से पहले समाज पार्टी में शामिल हुए। दोनों के पार्टी में शामिल होने पर अखिलेश ने कहा, 'भाजपा को हराने और सत्ता से बेदखल करने की लड़ाई में शामिल होने के लिए मैं आप दोनों को बधाई देता हूं। 

Web Title: UP polls 2022 Akhilesh Yadav promises caste census if SP is voted to power

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे