UP Nikay Chunav: दूसरे चरण के लिए 11 मई को 38 जिलों में होगा मतदान, 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 10, 2023 06:06 PM2023-05-10T18:06:52+5:302023-05-10T18:08:13+5:30

यूपी के निकाय चुनावों के लिए पहले चरण की वोटिंग बीते 4 मई को हुई थी। राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में 11 मई को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। दूसरे चरण में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे।

UP Nikay Chunav 2023 Voting will be held in 38 districts on May 11 for the second phase | UP Nikay Chunav: दूसरे चरण के लिए 11 मई को 38 जिलों में होगा मतदान, 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनगर निकाय चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण का मतदान 11 मई को मतदानप्रदेश के 7 नगर निगम की मेयर सीटों के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में11 मई को 38 जिलों में होना है दूसरे चरण का मतदान

UP Nikay Chunav: उत्तर-प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण का मतदान 11 मई को होगा। दूसरे चरण में  प्रदेश के 7 नगर निगम की मेयर सीटों के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन्हीं नगर निगमों के पार्षद के 581 पद के लिए 3840 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। तो वहीं 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पालिका के 2520 पार्षद सीटों के लिए 13315 उम्मीदवार मैदान में है। 276 नगर पंचायत के अध्यक्षों के पद के लिए 2942 उम्मीदवार और इनके 3459 सदस्यों के पद के लिए 17997 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

इन जिलों में है मतदान

11 मई को सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा,  हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी,कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इाटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात में मतदान किया जाएगा।

मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर एवं अयोध्या नगर निगम में महापौर और पार्षदों के निर्वाचन के लिए 6,111 मतदान स्थल एवं 1,798 मतदान केंद्र बनाए हैं। 5 नगर पालिका परिषदों में 8,198 मतदान स्थल व 2,537 मतदान केंद्र बने हैं। 268 नगर पंचायतों और 3,495 नगर पंचायत वार्डों के लिए 5,309 मतदान स्थल व 2,043 मतदान केंद्र बनाए हैं।  370 निकायों व 6,636 वार्डों में 19,618 मतदान स्थल तथा 6,378 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

निकाय चुनावों के लिए पहले चरण की वोटिंग बीते 4 मई को हुई थी। राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 38 जिलों में 11 मई को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। दूसरे चरण में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। इन चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने खूब मेहनत की है। सीएम योगी सहित सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कई रैलियां की हैं। सबसे ज्याद नजर अयोध्या नगर निगम  सीट पर है। 
 

Web Title: UP Nikay Chunav 2023 Voting will be held in 38 districts on May 11 for the second phase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे