सैकड़ों गायों को MP में जिंदा दफन कर आए अधिकारी, जांच के बाद नरैनी के SDM और इंजीनियर सस्पेंड

By आजाद खान | Published: December 11, 2021 06:54 PM2021-12-11T18:54:36+5:302021-12-11T18:57:03+5:30

उत्तर प्रदेश के बांदा में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां सैकड़ों गायों को जिंदा दफन करने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है।

up news hundreds of cow buried alive in banda district SDM and engineer suspended after investigation | सैकड़ों गायों को MP में जिंदा दफन कर आए अधिकारी, जांच के बाद नरैनी के SDM और इंजीनियर सस्पेंड

सैकड़ों गायों को MP में जिंदा दफन कर आए अधिकारी, जांच के बाद नरैनी के SDM और इंजीनियर सस्पेंड

Highlightsयूपी के बांदा में सैकड़ों गायों को जिंदा दफनाने की बात सामने आई है।मामले में दो लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह पूरा मामला बांदा जनपद के नरैनी तहसील का है।

भारत: उत्तर प्रदेश के बांदा में सैकड़ों गायों को जिंदा दफन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में कार्वाई करते हुए प्रशासन ने नरैनी नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता के साथ नरैनी के एसडीएम सुरजीत सिंह को भी सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि यह मामला तब सामने आया जब दफन की गई गायों में से कुछ गाय अभी जिंदा व घायल अवस्था में थी। जिंदा व घायल गायों पर जब स्थानीय लोगों की पड़ी नजर तो मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा और इसकी जांच शुरु हुई। इस घटना को लेकर आम लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हंगामा मचाया था।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, नरैनी की गौशालाओं से सैकड़ों गायों को ट्रकों में भरकर बांदा से लगे हुए मध्य प्रदेश के जंगल में जिंदा दफन कर दिया गया। जंगलों में दफन के बाद भी जब उनमें से कुछ गायों को लोगों ने जिंदा देखा तो मामला तूल पकड़ा। इस पर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया और घटना की जांच होनी की मांग की। लोगों के दबाव पर बांदा के डीएम अनुराग पटेल ने इसकी जांच करवाई और दोषियों को सस्पेंड किया।

दो लोगों को किया सस्पेंड

बता दें कि डीएम अनुराग पटेल को सौंपी गई रिपोर्ट में नरैनी नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता अमर बहादुर सिंह और नरैनी के एसडीएम सुरजीत सिंह को संदिग्ध और दोषी पाया गया। इसके बाद इनको सस्पेंड कर आगे की कार्वाई शुरु की गई। इस मामले में प्रशासन को गौ भक्त और सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। 
 

Web Title: up news hundreds of cow buried alive in banda district SDM and engineer suspended after investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे