लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश विधान परिषदः 30 जनवरी को 12 सीटें रिक्त, 10 सीट जीत सकती है भाजपा, स्‍वतंत्र देव सिंह और दिनेश शर्मा होंगे प्रत्याशी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 5, 2021 19:48 IST

UP MLC Election 2021: यूपी विधानसभा में भाजपा के 305, सपा के 48 और बसपा के 16 सदस्य हैं। समाजवादी पार्टी के छह एमएलसी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तीन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देविधान परिषद के 12 सदस्यों का छह साल का कार्यकाल 30 जनवरी को समाप्त हो जाएगा।उत्तर प्रदेश में विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 403 हैं।पार्टी 7 और 17 जनवरी के बीच पंचायत चुनावों के लिए रोडमैप तैयार करेगी।

लखनऊः सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी विधान परिषद (एमएलसी) चुनावों के नाम और उत्तर प्रदेश में मार्च या अप्रैल में होने वाले पंचायत चुनावों की रणनीति पर चर्चा की।

यह चर्चा लखनऊ में पार्टी के राज्य इकाई कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में हुई। यह निर्णय लिया गया कि पार्टी 7 और 17 जनवरी के बीच पंचायत चुनावों के लिए रोडमैप तैयार करेगी जब सभी शीर्ष नेता राज्य भर में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। इन यात्राओं के माध्यम से, भाजपा नेतृत्व कैडरों को ग्रामीण चुनावों के लिए प्रेरित करेगा।

लगभग दो घंटे की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव और कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पार्टी के राज्य प्रमुख स्वतंत्र देव को भाजपा के केंद्रीय में मंजूरी के लिए नामों का पैनल भेजने के लिए अधिकृत किया है। 

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि “रुको और देखो। जल्द ही सब कुछ आपके सामने होगा। जब उम्मीदवार की सूची में कुछ आश्चर्य होगा। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा, प्रदेश (संगठन) महामंत्री सुनील बंसल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश उपाध्यक्ष कान्ता कर्दम और राज्य मंत्री नीलिमा कटियार उपस्थित रहीं।

अभी तक इस चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 12 सदस्‍यों का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है। अभी तक इस चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। हालांकि, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। विधान परिषद की खाली होने वाली 12 सीटों के चुनाव को लेकर भाजपा मुख्‍यालय में पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की एक बैठक में संभावित उम्‍मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की गई।

भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए संभावित नामों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रत्याशियों के संभावित नामों की सूची को स्वीकृति हेतु केन्द्रीय चुनाव समिति के पास भेजने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अधिकृत किया गया। बसपा के सहयोग से भाजपा 12 में से 10 सीट जीक सकती है। 

आगामी सात जनवरी से 17 जनवरी तक प्रवास के कार्यक्रम तय

विज्ञप्ति के अनुसार, इसके साथ ही पंचायत चुनाव के मद्देनजर भी तैयार की गई और हुए। प्रवास कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएगी। उल्‍लेखनीय है कि विधानसभा सदस्‍यों के मत से निर्वाचित होने वाले 12 विधान परिषद सदस्‍यों का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है।

जिन सदस्‍यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा, विधान परिषद के सभापति रमेश यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह प्रमुख हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, विधानसभा सदस्‍यों के संख्‍या बल के आधार पर भाजपा नौ से दस सीटें जीत सकती है। चुनाव कार्यक्रम के संदर्भ में जब प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्‍ल से बातचीत की गई तो उन्‍होंने कहा कि अभी तक निर्वाचन आयोग से चुनाव को लेकर कोई निर्देश प्राप्‍त नहीं हुए हैं।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पंचायत चुनावउत्तर प्रदेश समाचारलखनऊयोगी आदित्यनाथभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसबीएसपीसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत