यूपी: मिड डे मील में नमक-रोटी देने की खबर करने वाले मिर्जापुर के पत्रकार पवन जायसवाल का कैंसर से निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2022 11:40 AM2022-05-05T11:40:35+5:302022-05-05T11:44:16+5:30

अगस्त, 2019 में पत्रकार पवन जायसवाल ने एक वीडियो के माध्यम से मिर्जापुर के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी दिए जाने का मामला सामने लाया था। खबर के वायरल होते ही प्रशासन ने आनन-फानन में पत्रकार पर ही मामला दर्ज कर लिया था।

up mirzapur journalist pawan jaiswal died cancer salt-bread mid day meal | यूपी: मिड डे मील में नमक-रोटी देने की खबर करने वाले मिर्जापुर के पत्रकार पवन जायसवाल का कैंसर से निधन

यूपी: मिड डे मील में नमक-रोटी देने की खबर करने वाले मिर्जापुर के पत्रकार पवन जायसवाल का कैंसर से निधन

Highlightsअगस्त, 2019 में पवन ने मिड डे मील में नमक रोटी दिए जाने का मामला सामने लाया था।भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष चंद्रमौली प्रसाद के दखल के बाद उनके खिलाफ मामला हटा लिया गया था।कैंसर से जूझ रहे पत्रकार पवन के फेफड़े का संक्रमण काफी ज्यादा बढ़ गया था।

नई दिल्ली:मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी दिए जाने की खबर सामने लाने वाले मिर्जापुर के पत्रकार पवन जायसवाल का गुरुवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 38 वर्षीय पवन के छोटे भाई पंकज ने बताया कि उनके बड़े भाई को अंतिम समय पर वेंटिलेटर पर रखा गया था जिसके बाद उनकी मौत आज सुबह 5.45 पर हुई। उनका इलाज वाराणसी के अपेक्स अस्पताल में चल रहा था।

कैंसर से जूझ रहे पत्रकार पवन के फेफड़े का संक्रमण काफी ज्यादा बढ़ गया था। अपने इलाज के लिए दिल्ली तक आए थे लेकिन डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था।

पैसे की कमी के कारण उन्होंने अपना आगे का इलाज बनारस में ही कराना उचित समझा। हालांकि, इस दौरान आप सांसद संजय सिंह, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और कई पत्रकारों ने उनकी आर्थिक सहायता करने की पूरी कोशिश की।

मिर्जापुर जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर अहरौरा कस्बे के निवासी पवन जायसवाल एक फ्रीलांसर पत्रकार के तौर पर कई राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के लिए काम करते थे। पवन के परिवार में उनकी पत्नी और 2 छोटे छोटे बच्चों के साथ भाई और मां हैं।

बता दें कि, अगस्त, 2019 में पवन ने एक वीडियो के माध्यम से मिर्जापुर के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी दिए जाने का मामला सामने लाया था।

खबर के वायरल होते ही प्रशासन ने आनन-फानन में पत्रकार पर ही मामला दर्ज कर लिया था। हालांकि, भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष चंद्रमौली प्रसाद के दखल के बाद उनके खिलाफ मामला हटा लिया गया था।

Web Title: up mirzapur journalist pawan jaiswal died cancer salt-bread mid day meal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे